सलमान के घर के बाहर फायरिंग: 5 बजे पकड़ी लोकल, फिर लिया ऑटो, CCTV फुटेज में दिखे आरोपी
Salman Khan: अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोली चलाने वाले दोनों शूटर्स फरार चल रहे हैं. इससे पहले खान को कई बार धमकी दी गई है.
Salman Khan: बॉलिवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार (14 अप्रैल, 2024) को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की. दोनों की तलाश अभी भी जारी है. वहीं मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से बात की. इस बीच सलमान खान के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ऐसे में आईए जानें कि मामले में अभी तक क्या-क्या हुआ है? दस बड़ी बातें-
1. अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने गोलीबारी की. पुलिस ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं. इसी इमारत में सलमान खान रहते हैं.
2. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. दोनों आरोपियों ने बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सुबह 5 बजकर 8 मिनट की बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी. दोनों 5 बजकर 13 मिनट पर सांताक्रुज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उतरे. यहां से दोनों ने एक ऑटो पकड़ा और निकल गए.
3. मुंबई पुलिस ऑटो रिक्शा ड्राइवर का बयान दर्ज कर रही है. ऑटो चालक के अलावा कुछ ऐसे लोग जिन्होंने आरोपियों को देखा हो उनके भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाते दिख रहे दो लोगों में से एक आरोपी के गुरुग्राम से होने का संदेह है.
4. मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं दिल्ली ने पुलिस कहा कि गुरुग्राम से होने वाला आरोपी हरियाणा में हत्या और डकैती की कई घटनाओं में शामिल रहा है. वो मार्च में गुरुग्राम स्थित व्यवसायी सचिन मुंजाल की हत्या के मामले में वांछित है.
5. विदेश में रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुंजाल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल और गोल्डी बराड़ का करीबी सहयोगी है.
6. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के कुछ घंटों बाद अनमोल बिश्नोई ने एक कथित ऑनलाइन पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली. सलमान खान को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह एक ट्रेलर था.
7. पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने मुंबई पुलिस आयुक्त और अभिनेता सलमान खान से बात की और उन्हें पूरा समर्थन देने की पेशकश की. गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि यह सरकार कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी.
8. पिछले साल मार्च में सलमान खान के दफ्तर को एक ई-मेल भेजकर खान को धमकी दी गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) समेत अन्य धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की थी.
9. पुलिस ने पहले बताया था कि ई-मेल में कहा गया था कि खान ने लॉरेंस बिश्नोई का एबीपी चैनल को दिया गया इंटरव्यू देखा होगा. ई-मेल में कहा गया था कि खान इस मामले को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए.
10. सलमान खान को इससे पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है. इसके पहले खान को जून 2022 में धमकी भरा लेटर लिखा गया था. इसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- भाईजान के घर के बाहर हुई फायरिंग तो KRK ने बता दिया ड्रामा, बोले- 'पब्लिसिटी के लिए खुद सलमान ने ही करवाया ऐसा'