गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक बर्बर और भयानक घटना सामने आई है. यहां एक आदिवासी महिला पति के पारिवारिक सदस्य को अपने कंधे पर उठाकर तीन किलोमीटर चलने को मजबूर हुई. घटना के शर्मनाक वीडियो को व्यापक रूप से ऑनलाइन साझा किया गया है.
मध्य प्रदेश में मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना उजागर
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक युवक को अपने कंधे पर उठाकर चल रही है. उसके साथ कुछ ग्रामीण लाठी और क्रिकेट बैट लेकर चल रहे हैं. साथ चल रहे लोग उसकी बेबसी पर मुस्कुराने और अपमानित करने का काम कर रहे हैं. महिला की गति धीमी पड़ने पर कुछ लोग उसे लाठी से मारते हैं. शर्मसार घटना गुना जिले के सगई और बनस खेड़ी गांवों के बीच की है. पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सार्वजनिक रूप से आदिवासी महिला का किया गया अपमान
महिला की शिकायत के अनुसार, पत्नी आपसी सहमति से अपने पति से अलग होने के बाद किसी अन्य पुरुष के साथ रिलेशनशिप में रह रही थी. पिछले सप्ताह उसके पूर्व पति के पारिवारिक सदस्य और गांव के अन्य लोग उसके घर आए. उन्होंने उसका अपहरण कर अपमानजनक काम करने को मजबूर किया. यह पहली बार नहीं है, जब मध्य प्रदेश से ऐसी भयावह घटना सामने आई है. पिछले साल जुलाई में एक महिला ने आरोप लगाया था कि अपमान के मिलते जुलते मामले का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो झाबुआ जिले का था.
झाबुआ वाले वीडियो में भी महिला अपने पति को अपने कंधों पर उठा रखी थी. एक स्थान पर रुकने के चलते असहाय महिला को लाठियों से पीटा गया. किसी ने उसकी मदद नहीं की, बल्कि मोबाइल फोन कैमरों से वीडियो बनाते रहे. पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद पति सहित सात ग्रामीणों को आरोपी बनाया. दो साल पहले अप्रैल में भी झाबुआ जिले की एक अन्य महिला को इसी तरह मजबूर किया गया था. दरअसल महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. सजा के रूप में अपने पति को कंधों पर ले जाने के लिए उसे मजबूर किया गया. उस मामले में दो लोगों को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेजा था.
West Bengal Opinion Poll: जानिए बंगाल में किसको मिलेंगी कितनी सीटें, क्या इस बार चलेगा मोदी का जादू?
बसंत पंचमी: प्रियंका गांधी ने बताया बचपन का किस्सा, कहा- जब दादी इंदिरा जेब में डालती थीं पीला रूमाल