नई दिल्लीः महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को चलती कार की बोनट पर घिसटते हुए देखा जा सकता है. वहीं कार चालक रास्ते में आने वाले कई लोगों को टक्कर मारता हुआ निकल जाता है. जिसके कारण कई लोग घायल भी हुए.
दरअसल नगापुर के सक्करदारा में वाहन चेकिंग को दौरान एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने नियम का उल्लंघन करने पर एक कार को रोका, जिस पर कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाए कार की स्पीड बढ़ा दी. वहीं ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अमोल चिदंबर कार को रोकने के लिए बोनट पर चढ़ गया. जिसके बाद कार चालक ने तकरीबन एक किलोमीटर तक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को घसीटा.
इस दौरान कार चालक ने रास्ते में आने वाले कई लोगों को टक्कर मारी, जिसके कारण लोग घायल हो गए. मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कार चालक पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद काफी वायरल भी हो रहा है.
वीडियो में एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को कार की बोनट पर बैठे देखा जा सकता है. वहीं कार अपने रास्ते में आने कुछ लोगों को टक्कर मारती आगे बढ़ती जाती है.
इसे भी पढ़ेंः
चार लोगों की जान बचाने के लिए जयपुर-दिल्ली की उड़ान 30 मिनट देरी से रवाना हुई, पढ़ें पूरा मामला
सरकार किसानों के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे वो ‘आतंकवादी’ हों- संजय राउत