ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी खबरें


1. बिहार के सेवानिवृत डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है, ये मेरा अधिकार है. राजनीति में आने के सवाल पर गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैंने अभी कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन नहीं की है. https://bit.ly/2RNbeJw


2. देश में पिछले 24 घंटों में 83,347 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1085 लोगों की जान चली गई है. देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख 46 हजार हो गई है. इनमें से 90,020 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 68 हजार हो गई और 45 लाख 87 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. https://bit.ly/3clZaZn


3. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बड़ा बयान दिया है. जिनपिंग ने साफ कहा है कि उनका युद्ध लड़ने का इरादा नहीं है. इससे पहले भारत और चीन के बीच हुई बातचीत में भी एलएसी पर और सैनिक ना भेजने की सहमति बनी है. https://bit.ly/2ZZpxiP


4. आईपीएल सीजन 13 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर वाले मैच में कुल 33 छक्के लगे जो कि आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी है. https://bit.ly/3hWqK0q


5. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल बिजनेस कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर 5550 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है. इस इंवेस्टमेंट के जरिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स में केकेआर 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. https://bit.ly/2FWMagy


ड्रग्स की कीचड़ में सितारे, दीपिका, श्रद्धा, सोनम, सारा, जैकलीन- ये फेहरिस्त काफी लंबी है, पढ़ें पूरी लिस्ट https://bit.ly/3kHhgYM


अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.