गुप्तेश्वर पांडेय JDU में शामिल, जसवंत सिंह पंचतत्व में विलीन और करण जौहर मुंबई लौटे | पढ़ें बड़ी खबरें
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल हो गए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी, सांसद ललन सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे.
![गुप्तेश्वर पांडेय JDU में शामिल, जसवंत सिंह पंचतत्व में विलीन और करण जौहर मुंबई लौटे | पढ़ें बड़ी खबरें Gupteshwar pandey in jdu, Jaswant singh Last Rites and karan johar returnes mumbai गुप्तेश्वर पांडेय JDU में शामिल, जसवंत सिंह पंचतत्व में विलीन और करण जौहर मुंबई लौटे | पढ़ें बड़ी खबरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/28014325/top-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1. बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जेडीयू में शामिल हो गए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी, सांसद ललन सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. माना जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं. https://bit.ly/3092Ath
2. पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह का उनके फार्म हाउस में रविवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया. उनका रविवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया था. जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्हें मुखाग्नि दी. जोधपुर के सिविल एयरपोर्ट के पास स्थिति फार्म हाउस में अंतिम संस्कार के समय दिवंगत जसवंत सिंह के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार मौजूद थे. https://bit.ly/3mPyjJQ
3. बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के बीच फिल्मकार करण जौहर गोवा से मुंबई लौट आए हैं. पिछले साल करण के घर एक पार्टी हुई थी, जिसका वीडियो इन दिनों सवालों के घेरे में है. हालांकि करण ने तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 28 जुलाई 2019 की जिस पार्टी में ड्रग्स के सेवन करने की बात कही जा रही है वो पूरी तरह गलत है. https://bit.ly/3cC1VFY
4. देवेंद्र फडणवीस से हुई मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने संजय राउत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जब एक सत्तारूढ़ पार्टी का नेता ऐसे नेता से मिलता है, जिसके खिलाफ बगावत की जा रही थी, तो ऐसे में और क्या तर्क निकाला जाए. सवाल तो उठेगा ही." उन्होंने कहा कि शिवसेना का स्वभाव यही है. कांग्रेस इस सरकार में आकर फंस गई है. https://bit.ly/36aYx3v
5. भारत में कोरोना के नए संक्रमण के मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले कई दिनों से अधिक है. इसके अलावा एक्टिव केस की संख्या भी लगातार कम हो रही है. भारत कोरोना संक्रमित मरीज़ों के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. https://bit.ly/3i6TpzO
RR vs KXIP LIVE Updates Score, IPL 2020: राजस्थान ने जीता टॉस, पंजाब करेगी पहले बल्लेबाजी https://bit.ly/3cACLaz
अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)