चंडीगढ़: बीजेपी ने 11 अक्टूबर को होने वाले गुरदासपुर उपचुनाव के लिए गुरुवार को व्यवसायी स्वर्ण सिंह सलारिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया. आम आदमी पार्टी पहले ही मेजर जनरल (रिटायर) सुरेश खजूरिया को अपना उम्मीदवार बना चुकी है. वहीं कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की थी कि प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ यह उपचुनाव लड़ेंगे.
प्रदेश बीजेपी सचिव विनीत जोशी ने कहा, ‘‘स्वर्ण सिंह सलारिया गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी होंगे. ’’ उन्होंने बताया कि सलारिया गुरदासपुर के चौहाना गांव के रहने वाले हैं. उन्हें आतिथ्य, विमानन और दूसरे क्षेत्रों में दिलचस्पी है.
दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी भी टिकट के होड़ में आगे बताई जा रही थीं
गुरदासपुर के सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद इस उपचुनाव की जरुरत हुई. अभिनेता विनोद खन्ना की विधवा कविता खन्ना भी पार्टी टिकट के लिए होड़ में आगे बताई जा रही थीं. वह गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं में हिस्सा ले रही थीं.
स्वर्ण सिंह सलारिया 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भी गुरदासपुर से बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों में एक समझे जा रहे थे. लेकिन पार्टी ने विनोद खन्ना को चुना था जो इस सीट से चुनाव जीते. गुरदासपुर, बीजेपी की मजबूत पकड़ वाली लोकसभा सीट रही है. अभिनेता से नेता बने खन्ना इस सीट से चार बार चुनाव जीते. विनोद खन्ना का इस साल 27 अप्रैल को मुम्बई के एक अस्पताल में कैंसर से निधन हो गया.