Gurez Mob Attacks: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के तुलैल इलाके में मंगलवार (29 अक्टूबर 2024) देर शाम नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के विधायक नजीर अहमद खान की रैली पर भीड़ ने हमला कर दिया. घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए, जबकि कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. मौके पर पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए धुएं के गोले दागे और स्थिति को काबू किया.


पुलिस के मुताबिक, झड़प में घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में रेफर किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


MLA ने BJP पर लगाया हमला करने का आरोप


विधायक नजीर अहमद खान ने भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता फकीर मोहम्मद खान के रिश्तेदारों पर रैली के आगमन के दौरान हमला करने का आरोप लगाया. नजीर खान ने कहा कि रैली को भाजपा समर्थकों ने जानबूझकर निशाना बनाया और उनके समर्थकों को चोट पहुंचाई. वहीं, भाजपा नेता फकीर मोहम्मद खान के बेटे और तुलैल के डीडीसी एजाज अहमद खान ने विधायक नजीर खान के आरोपों का खंडन किया.


हमारे घर को भी पहुंचा नुकसान: भाजपा नेता


एजाज ने कहा कि नजीर खान की रैली में आए समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर पथराव किया, जिसके चलते ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. एजाज ने दावा किया कि इस झड़प में उनके कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं और कई घरों को भी क्षति पहुंची है. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: ये हैं भविष्य के दो चीफ जस्टिस... एक तीन साल के लिए तो दूसरे सिर्फ 36 दिन के लिए बनेंगे CJI