Jammu Kashmir: रोशनी से जगमगाई जम्मू कश्मीर की गुरेज घाटी, अब 24 घंटे मिलेगी बिजली
Jammu Kashmir: गुरेज घाटी में लंबे समय से बिजली की सप्लाई चुनौतीपूर्ण रही है. यह क्षेत्र किसी भी बिजली ग्रिड से जुड़ा नहीं था. हालांकि, यहां 24 घंटे लाइट उपलब्ध होगी.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर बिजली विकास विभाग गुरेज घाटी को ग्रिड से जोड़ने में कामयाब हो गया है. इसके चलते यहां के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे.
कश्मीर विद्युत विकास विभाग ने रविवार को एक्स पूर्व ट्विटर पर एक ट्वीट में घोषणा की कि उन्होंने हाल ही में सफल परीक्षण के बाद स्थानीय लोगों को बिजली प्रदान की है. इसके साथ ही इलाका रोशनी से जगमगा रहा है.
लंबे समय से गुरेज घाटी में नहीं थी बिजली
बता दें कि गुरेज घाटी में लंबे समय से बिजली की सप्लाई चुनौतीपूर्ण रही है. यह क्षेत्र किसी भी बिजली ग्रिड से जुड़ा नहीं था और 330-मेगावाट किशनगंगा बिजली परियोजना के बावजूद, गुरेज सालों से बिजली की समस्या से जूझ रहा था.
जनरेटर पर निर्भर थे लोग
इतना ही नहीं घरों को रियायती दरों पर सीमित और समय पर बिजली प्रदान करने के लिए गुरेज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में रखे गए उच्च क्षमता वाले डीजल जनरेटर पर निर्भर थे. यहां दो साल पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी को ग्रिड से जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की थी.
'निर्बाध होगी बिजली सप्लाई'
इसके तहत बांदीपुरा ग्रिड को डावर से जोड़ने वाली 33KVA लाइन 66 किलोमीटर लंबी बिछाई जानी है. अब तक पीर बाबा तक 22 किलोमीटर की दूरी पूरी तरह से पूरी हो चुकी है, जिसमें पोल निर्माण और केबल बिछाने शामिल हैं. इस संबंध में बांदीपोरा योजना के संयुक्त निदेशक इम्तियाज अहमद ने कहा कि 2676.92 लाख के शेष कार्य के पूरा होने पर गुरेज को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सकेगी.
'केंद्र सरकार को धन्यवाद'
वहीं, डीडीसी सदस्य ऐजाज अहमद ने बिजली पाने के अपने सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार और एलजी प्रशासन और जिला प्रशासन बांदीपोरा को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "हम अपनी गुरेज घाटी में बिजली आने से खुश हैं. पहले हमारे पास केवल 6-7 घंटे बिजली थी जो सुबह और शाम के समय दी जाती थी.
ऐजाज ने कहा कि बिजली के अभाव में छात्रों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. सरकार ने गुरेज घाटी के कॉलेजों में स्मार्ट बोर्ड और अन्य सिस्टम तो प्रदान कर दिए थे, लेकिन दिन के समय बिजली की अनुपलब्धता के कारण उनका उपयोग अब तक नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी थे महापुरुष, पीएम मोदी हैं युगपुरुष :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़