गुड़गांव: गुड़गांव के भीड़-भाड़ वाले एक बाजार में निजी सुरक्षा गार्ड के कथित रूप से गोली मारने के बाद घायल हुई एक जज की पत्नी की मौत हो गई है, जबकि उनके 18 साल के बेटे को ‘‘ब्रेन डेड’’ घोषित कर दिया गया है. अतिरिक्त सत्र जज कृष्ण कांत की पत्नी रितु और बेटा ध्रुव शनिवार को आर्केडिया मार्केट में खरीदारी के लिए गये थे. उसी दौरान उनके निजी सुरक्षा गार्ड महिपाल ने उन्हें गोली मार दी. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया.
गुड़गांव सिविल अस्पताल के डॉक्टर पवन चौधरी ने रितु की मौत होने की पुष्टि की है और कहा कि उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. चौधरी ने बताया,‘‘रितु की मौत की वजह शरीर से खुन का बह जाना था. तीन खास डॉक्टर्स के एक पैनल ने छाती के दाहिने ओर और बीच में गोली के दो घाव पाए.’’ मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि ध्रुव को सिर में गोली मारी गई थी, वह ब्रेन डेड हो गया है. उसे लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. अगर वह बच जाता है तो वह चमत्कार होगा.
एसआईटी का गठन
इस बीच, महिपाल को दोपहर एक बजे गुड़गांव की एक अदालत में लाया गया, जिसने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। गुड़गांव पुलिस ने यह पता लगाने के लिए कि उसने रितु और ध्रुव को गोली क्यों मारी, उसकी एक सप्ताह की हिरासत मांगी थी। पुलिस ने मामले की सभी एंगल से जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है.
डिपरेशन में है अरोपी
जांच टीम से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिपाल लगातार अपने बयान बदल रहा है और सवाल पूछे जाने पर वह गुस्सा हो जाता है। वह अपनी निजी, पारिवारिक समस्या को लेकर डिपरेशन में है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे हुई।
नहीं मिल रही थी घर जाने के लिए छुट्टी
आरोपी से शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस का एक हेड कांस्टेबल है और पिछले दो वर्षों से जज के निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात था. अधिकारियों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से घर जाने के लिए छुट्टी मांग रहा था जो उसे नहीं दी जा रही थी. इससे शायद वह डिपरेशन में चला गया.
जज भी अक्सर उसे डांटते थे
जांच अधिकारियों में से एक ने बताया,‘‘जज भी अक्सर उसे डांटते थे.’’ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी जज की पत्नी ने बाजार जाते समय कार में उसे डांटा. जज के खिलाफ उसमें काफी असंतोष था. एएसजे कृष्ण कांत ने एक बयान में बताया कि महिपाल ने घटना के बारे में उन्हें फोन पर जानकारी दी थी.