पंचकूला: साध्वी से रेप के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. सजा का एलान 28 अगस्त को होगा. अदालत के इस फैसले के तुरंत बाद गुरमीत राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया.


गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल में रखा जाएगा. हालांकि, जैसे ही फैसला सुनाया गया, सेना की गाड़ी अदालत परिसर में पहुंची, ताकि उन्हें सेना के पश्चिमी कमांड की अस्थाई जेल में पहुंचाया जा सके.


एबीपी न्यूज़ के संवददाताओं का आंकलन है कि गुरमीत राम रहीम के समर्थकों से बचने के लिए उन्हें किसी अज्ञात जगह पर भी रखा जा सकता है.


फैसले के बाद उपद्रव


जैसे ही गुरमीत राम रहीम को रेप का दोषी करार दिया गया. डेरा समर्थकों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है. कुछ जगहों पर डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. समर्थकों ने गुंडागर्दी की और एक न्यूज़ चैनल की ओवी वैन को आग के हवाले कर दिया गया है.


अदालत ने अपने फैसले में पीड़िता का धारा 164 के अंतर्गत दिए बयान को काफी अहम माना. अदालत ने पीड़ित के परिवार के बयान को भी अपने फैसले से पहुंच में अहम माना.


अदालत के फैसले के तुरंत के बाद पंचूकला में सेना की गाड़ियां हरकत में देखी गईं और फ्लैग मार्च करती देखी गईं.


प्रशासन ने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं.


क्या है पूरा मामला ?


साल 2002 में गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों के यौन शोषण के आरोप लगे थे. इसके बाद इसकी जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी. एक साध्वी ने राम रहीम पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने 24 सितंबर 2002 को सीबीआई को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था.