चंडीगढ़: जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रक्तचाप संबंधी समस्या होने के चलते जेल के डॉक्टरों की सलाह के बाद बुधवार को रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
बीपी से जुड़ी शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल भेजा गया
जेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 53 वर्षीय गुरमीत को सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि गुरमीत द्वारा रक्तचाप संबंधी परेशानी की शिकायत के बाद जेल के डॉक्टरों ने उसकी जांच की, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रोहतक के सरकारी अस्पताल भेजा गया.
बलात्कार का दोष ठहराया गया था
दो महिलाओं के साथ बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद वर्ष 2017 से ही गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. रोहतक के एक पुलिस अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गुरमीत को अलग वार्ड में रखा गया है.
ये भी पढ़ें.
जौनपुरः पति की मौत के 12 घंटे के अंदर पत्नी ने तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम