राम रहीम ने खेती करने के लिए मांगी पेरौल, पत्रकार हत्या और 2 साध्वी के साथ रेप का है दोषी
हरियाणा के रोहतक जिला जेल में बंद गुरमीत राम रहीम पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में सजा काट रहा है. उसने कृषि कार्य करने के लिए पेरौल की मांग की है. उसकी इस मांग पर अदालत को फैसला लेना है.
सिरसा: पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या और दो साध्वियों के साथ रेप के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने पैरोल के लिए आवेदन किया है. पेरौल मांगने के लिए उसने कृषि कार्य करने की बात कही है. इसके बाद इस संबंध में रोहतक जिला कारागार के अधीक्षक ने अदालत से इस पेरौल आग्रह पर जांच कर फैसला देने की अपील की है.
हरियाणा के रोहतक जेल में बंद है राम रहीम
बता दें कि गुरमीत राम रहीम इस समय हरियाणा के रोहतक डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद है. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में बाबा गुरमीत राम रहीम समेत चार दोषियों को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके अलावा राम रहीम पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. रामचंद्र छत्रपति वही पत्रकार थे, जो राम रहीम का काला सच दुनिया के सामने लाए थे.20 साल सजा काटने के बाद शुरू होगी उम्रकैद की सजा राम रहीम दो साध्वियों के साथ रेप के दोषी हैं. इस मामले में वह सजा काट रहे हैं. कोर्ट ने इसे ध्यान रखते हुए कहा कि राम रहीम जब रेप की सजा के 20 साल काट लेगा तब उसकी उम्र कैद की सजा शुरू होगी. यानी राम रहीम जब 70 साल का होगा उसके बाद उसकी उम्र कैद की सजा शुरू होगी.
तस्वीरें: ITBP जवानों ने -15°C तापमान में किया योग, पूरे देश में ऐसे मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग दिवस: पीएम मोदी बोले- योग सबका-सब योग के, गरीब-आदिवासियों के घर तक ले जानी है योग की यात्रा बिहार में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 154 पहुंची, 16 जिलों में फैला AES ट्रंप बोले- ईरान ने ड्रोन गिराकर बड़ी गलती की, भारत ने खाड़ी से अपने जहाजों को निकालने के लिए चलाया ऑपरेशन