नई दिल्ली: गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा को सुनारिया जेल प्रशासन से निराशा हाथ लगी है. जेल प्रशासन ने जिला प्रशासन की रिपोर्ट को आधार बना कर राम रहीम की पेरोल को रद्द कर दिया है. बता दें कि गुरमीत राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर की तरफ से गुरमीत की मां नसीब कौर की बीमारी का हवाला देते हुए हाई कोर्ट में 5 दिन पहले पेरोल की अर्जी दाखिल की थी.अर्जी में गुरमीत राम रहीम के लिए 3 सप्ताह का पेरोल मांगा गया था.
हाई कोर्ट में इस पर संज्ञान लेते हुए सुनारिया जेल अधीक्षक को 5 दिन में गुरमीत राम रहीम की पेरोल पर फैसला करने को कहा था. जिसके बाद जेल अधीक्षक ने सिरसा जिला प्रशासन से गुरमीत की मां नसीब कौर के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी मांगी थी.
बता दें कि इससे पहले भी राम रहीम की पेरोल की याचिका खारिज हो गई थी. इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के मुखी गुरमीत राम रहीम को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने अस्थायी ज़मानत देने से इनकार कर दिया था. उसने ने अपनी दत्तक पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए पेरोल मांगी थी. गुरमीत राम रहीम फिलहाल साध्वियों से बलात्कार और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के दोष में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है.
यह भी देखें