नई दिल्ली : हरियाणा के रोहतक में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने रेप के दोषी गुरमीत रहीम को 10 साल की सजा सुनाई है. रोहतक जेल में जज जगदीप सिंह ने जैसे ही राम रहीम को सजा सुनाया बलात्कारी बाबा रोने लगा. जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को रेप के केस में 20 साल और बाकी धाराओं में 3-3 साल की सजा सुनाई है. 15 साल पुराने साध्वी रेप केस में राम रहीम को यह सजा सुनाई गई.


गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद अब बड़ा सवाल ये बन गया है कि राम रहीम की गद्दी और हजार करोड़ की प्रॉपर्टी कौन संभालेगा. सिरसा में राम रहीम का 700 एकड़ का आश्रम है. देश भर में कुल 48 आश्रम हैं, पांच करोड़ भक्त हैं, भक्तों से आने वाला करोड़ों का चंदा है, करीब एक हजार करोड़ की संपत्ति है. सवाल ये है कि राम रहीम के 20 साल के सजा के बाद इस सब का वारिस कौन होगा?


बता दें कि बाबा राम रहीम गृहस्थ बाबा हैं. उनका परिवार है जिसमें दो बेटी, बेटियों के पति और एक बेटा है. एक मुंह बोली बेटी भी है. लेकिन सवाल ये है कि क्या डेरा सच्चा सौदा की विरासत का मालिक कौन होगा?


राम रहीम के वारिसों में दो बड़े नाम


ऐसा कहा जा रहा है कि 35 साल की गुरु ब्रह्मचारी विपासना दावेदारों में सबसे उपर हैं. जिन्हें डेरा के सिस्टम में नंबर 2 माना जाता है. बाबा गुरमीत के बाद डेरा में अगर लोग किसी से निर्देश लेते हैं तो वो विपासना से लेते हैं. हिंसा के बाद भी डेरा की ओर से विपासना ने सफाई पेश की.


विपासना की डेरा की सत्ता के करीब पहुंचने की कहानी भी रहस्यमयी है. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन यहीं डेरा मैनेजमेंट के गर्ल्स कॉलेज से किया है. फिर अचानक देखते ही देखते वो डेरा की नंबर 2 बन गईं.


दूसरी दावेदार है हनीप्रीत, जिसे राम रहीम ने गोद लिया है. सात साल पहले 28 साल की हनीप्रीत डेरा प्रमुख की राजदार बनी थी. हनीप्रीत को गुरमीत के सबसे करीबी लोगों में माना जाता है. बाबा की जो फिल्में आती हैं, उनके निर्माण में हनीप्रीत का प्रमुख रोल रहता है.


इन सब के बीच बड़ा पेंच परिवार का भी है. राम रहीम की दोनों बेटियां शादीशुदा हैं. एक दामाद डेरा अस्पताल के सीएमडी यानी मुख्य प्रबंध निदेशक है. दूसरा डेरा एग्रीकल्चर से जुड़े मामलों का कामकाज संभालते हैं. बेटा खेल गांव और क्रिकेट अकेडमी का काम देखता है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या डेरा की संपत्ति पर परिवार के लोग काबिज होंगे या फिर डेरा प्रमुख की गद्दी पर परिवार को किनारे कर राम रहीम के दो चहेतों में से कोई बैठेगा. ये विवाद आने वाले दिनों में सामने आ सकता है.