बेअदबी मामले में सजा काट रहे Gurmeet Ram Rahim से 8 नवंबर को होगी पूछताछ, पंजाब SIT पहुंचेगी सुनारिया जेल
Dera Chief Gurmeet Ram Rahim: बेअदबी का मुद्दा पंजाब की सियासत में काफी ज्यादा मायने रखता है. इस मामले में न्याय नहीं होने की वजह से कांग्रेस में आपसी फूट बढ़ गई थी.
![बेअदबी मामले में सजा काट रहे Gurmeet Ram Rahim से 8 नवंबर को होगी पूछताछ, पंजाब SIT पहुंचेगी सुनारिया जेल Gurmeet Ram Rahim will be interrogated on November 8, Punjab SIT will reach Sunaria Jail ANN बेअदबी मामले में सजा काट रहे Gurmeet Ram Rahim से 8 नवंबर को होगी पूछताछ, पंजाब SIT पहुंचेगी सुनारिया जेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/26075944/6-Rape-case-against-Gurmeet-Ram-Rahim-Singh-All-you-need-to-know_rape1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dera Chief Gurmeet Ram Rahim: पंजाब पुलिस (Punjab Police) सुनारिया जेल में बंद राम रहीम (Ram Rahim) से 8 नवंबर को पूछताछ करने रोहतक जेल जा सकती है. मिली जानकारी के अनुसार IG SPS परमार के नेतृत्व में एक टीम सोमवार को सुनारिया जेल जाएगी जहां डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) से पूछताछ करेगी. इससे पहले पंजाब पुलिस ने फरीदकोट की अदालत से बाबा का प्रोडक्शन वारंट लिया था. जबकि हाई कोर्ट ने वारंट पर रोक लगाते हुए पुलिस को जेल में जाकर पूछताछ करने के आदेश दिए थे. अब पंजाब पुलिस ने जेल प्रशासन को पत्र भेजकर 8 नवंबर को पूछताछ के लिए अनुमति मांगी है.
बता दें कि राम रहीम बरगाड़ी बेअदबी मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. दरअसल बरगाड़ी बेअदबी मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की SIT ने इस मामले से जुड़ी गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप चोरी करने के केस में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की हुई है. इस मामले में पिछले माहीने की 25 अक्तूबर को फरीदकोट की अदालत से जारी करवाा गया था लेकिन कोर्ट में पेश होने के एक जिन पहले हाई कोर्ट ने राम रहीम के वारंट पर रोक लगा दी और SIT को सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ करने की इजाजत दी.
पंजाब की सियासत में काफी ज्यादा मायने रखता है ये मामला
बेअदबी का मुद्दा पंजाब की सियासत में काफी ज्यादा मायने रखता है. इस मामले में न्याय नहीं होने की वजह से कांग्रेस में आपसी फूट बढ़ गई थी. इतना ही नहीं बेअदबी के मुद्दे नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था. कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाने के पीछे यह मुद्दा काफी अहम रहा. पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी बेअदबी के मामले को लेकर काफी ज्यादा दबाव है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण का 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, आज मिल सकती है कुछ राहत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 8 नक्सली गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)