रोहतक:  रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपनी मां और डेरा अनुयायियों के नाम चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में गुरमीत राम र‍हीम ने यह उम्मीद जताई है कि वह जल्द डेरा सच्‍चा सौदा आ सकता है. गुरमीत राम रहीम ने लिखा है, ईश्‍वर ने चाहा तो जल्‍द आकर मां का इलाज करवाऊंगा.


डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु सतनाम सिंह के 102वें जन्मदिवस पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान  राम रहीम की यह चिट्ठी पढ़कर सुनाई गई.


राम रहीम ने चिट्ठी में लिखा है, ' ईश्वर ने चाहा तो मैं जल्द ही आऊंगा और अपनी मां का इलाज करवाऊंगा.'  उनसे लिखा है कि जब अपनी मां से अस्पताल में मिलने आया था तो उनकी तबीयत गंभीर थी. मुझसे मिलने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ.  बता दें राम रहीम इससे पहले भी 13 मई 2020 व 28 जुलाई को अपनी मां व संगत के नाम चिट्ठी लिख चुका है.


गौरतलब है कि 25 अगस्त 2017 को राम रहीम को स्पेसल सीबीआई कोर्ट ने दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के लिए 20 वर्ष की सजा सुनाई गई थी. जनवरी 2019 में राम रहीम और तीन अन्य को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा सुनाई थी.


यह भी पढ़ें:


Green Tax: पुराने वाहनों पर अब लगेगा ग्रीन टैक्स, केंद्र सरकार ने की है तैयारी