नई दिल्ली : शहीद की बेटी गुरमेहर कौर पर क्रिकेट के दो धुरंधर आपस में भिड़ गए हैं. गुरमेहर कौर पर वीरेंद्र सहवाग ने मजाक बनाया तो अब उन्हीं के साथी गौतम गंभीर गुरमेहर के साथ आ खड़े हुए हैं. सहवाग ने मजाक का पोस्टर जारी किया था तो अब गंभीर ने भी एक वीडियो जारी किया है.
इस बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गुरमेहर कौर से जुड़े विवाद पर अपने ताज़ा ट्वीट के जरिये सफाई दी है. सहवाग ने ट्विटर पर लिखा है कि 'मेरा ट्वीट किसी के विचारों के खिलाफ नहीं था.' उन्होंने ट्वीट किया कि 'सभी को अपने विचार रखने का अधिकार है.'
गौरतलब है कि शहीद की बेटी को बलात्कार की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. गुरमेहर को धमकाने वालों की पहचान की जा रही है. लेकिन, 'देशभक्ति' को लेकर दंगल थम नहीं रहा.
यह भी पढ़ें :
BJP मंत्री अनिल विज बोले, ‘जो गुरमेहर के समर्थक वो पाकिस्तान के समर्थक, देश से बाहर फेंक देना चाहिए’
रामजस कॉलेज विवाद: मारपीट में ABVP के दो छात्र गिरफ्तार, संगठन ने भी किया निलंबित
शहीद की बेटी की 'देशभक्ति' पर दंगल जारी, अब अनुपम खेर-जावेद अख्तर भी विवाद में कूदे