Gurpreet Kaur Biography: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) सात जुलाई गुरुवार को दूसरी शादी करने वाले हैं. सीएम छह साल पहले अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे और अब उनकी दूसरी शादी डॉ. गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) से चंडीगढ़ (Chandigarh) में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी शादी समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले आपको बताते हैं पंजाब के सीएम की दुल्हन डॉ. गुरप्रीत कौर के बारे में.


डॉ. गुरप्रीत कौर 32 साल की हैं. गुरप्रीत का परिवार कुरुक्षेत्र के पिहोवा के तिलक नगर से हैं. उनके पिता इंद्रजीत सिंह एक किसान हैं और मदनपुर गांव के पूर्व सरपंच भी हैं. उनकी मां माता राज कौर गृहिणी हैं. गुरप्रीत कौर की दो बहनें और हैं. 


कौन हैं गुरप्रीत कौर?


गुरप्रीत घर में सबसे छोटी है. उनकी एक बहन ऑस्ट्रेलिया में और दूसरी अमेरिका में रहती हैं. गुरप्रीत कौर ने अंबाला के मौलाना मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की है. कहा जाता है कि भगवंत मान और गुरप्रीत कौर, दोनों फैमिली फ्रेंड हैं. वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. डॉ. गुरप्रीत कौर एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्हें सीएम मान की मां और बहन ने चुना है, जो चाहते थे कि सीएम मान दोबारा शादी करें. 


भगवंत मान की पहली पत्नी कौन हैं?


भगवंत मान (Bhagwant Mann) की पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर (Indrapreet Kaur) की बात करें तो वह दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं. उनके दोनों बच्चे भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने भारत आए थे. कॉमेडियन से राजनेता बने भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आप (AAP) ने इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करते हुए पंजाब में सरकार बनाई थी. इससे पहले, भगवंत मान पंजाब के संगरूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार लोकसभा सांसद रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Bhagwant Mann Wedding: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल करेंगे शादी, चंडीगढ़ में होगा कार्यक्रम


Mukhtar Abbas Naqvi Resigns: मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, नई भूमिका की चर्चा जोरों पर