Guru Arjan Dev Shaheedi Diwas: 215 सिख श्रद्धालु जाएंगे पाकिस्तान, जारी हुआ वीजा, गुरु अर्जन देव शहीदी दिवस पर इन जगहों के करेंगे दर्शन
Guru Arjan Dev Shaheedi Diwas: गुरु अर्जन देव शहीदी दिवस के मौके पर 215 श्रद्धालु पाकिस्तान में प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों पर जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें जारी किया गया है.
Guru Arjan Dev Jee Martyrdom Day: पाकिस्तान ने गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस के अवसर पर भारत के 215 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है. नई दिल्ली पाकिस्तान उच्चायोग ने इस बारे में जानकारी दी है. पाकिस्तान में 8-17 जून के दौरान गुरु अर्जन देव का शहादी दिवस मनाया जाएगा.
इस अवसर पर पाकिस्तानी उच्चायोग के चार्ज डी अफेयर्स सलमान शरीफ ने तीर्थयात्रियों की खुशहाल यात्रा की कामना की. बता दें, इस समय में भारत में पाकिस्तान का स्थायी उच्चायुक्त नहीं है. उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान पवित्र धार्मिक स्थलों के संरक्षण के साथ-साथ आने वाले तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इन जगहों पर जाएंगे श्रद्धालु
पाकिस्तान ने कहा है कि वीजा जारी करना 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्राओं पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल को पूरी तरह से लागू करने की पाकिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. पाकिस्तान में अपने प्रवास के दौरान, सिख तीर्थयात्री गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सहित कई पवित्र स्थलों का दौरा कर सकेंगे.
इस बार एसजीपीसी ने नहीं भेजी लिस्ट
वहीं, इस बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने 10 सालों में पहली बार गुरु अर्जन देव शहीदी दिवस के मौके पर वीजा के लिए कोई आवेदन नहीं भेजा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 से पाकिस्तान एसजीपीसी के जत्थे को वीजा देने से इनकार करता रहा है. इसके पीछे भारत में सिखों की सबसे बड़ी संस्था और पाकिस्तान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) के बीच नानकशाही कैलेंडर की तारीख को लेकर चल रहा विवाद प्रमुख वजह है.
एसजीपीसी के मैनेजर प्रताप सिंह ने एक्सप्रेस से कहा था, हम हर साल पासपोर्ट इकट्ठा करते थे, लेकिन पाकिस्तान हमारे अनुरोध पर विचार नहीं करता था. 2014 से ऐसा ही चल रहा है. इसलिए इस साल, SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने हमें अनुरोध नहीं भेजने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें