अमृतसर: गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर 90 से अधिक देशों के राजनयिक आज अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की यात्रा करेंगे. सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर पूरे देश में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में आज दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि स्वर्ण मंदिर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
विदेशी राजनयिकों की यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है,‘‘भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने नई दिल्ली स्थित विदेशी मिशनों के प्रमुखों को 22 अक्टूबर 2019 को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की यात्रा के लिये आमंत्रित किया है.’’
PMC घोटाला: बैंक के पूर्व डायरेक्टर और एचडीआईएल के निदेशकों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
विदेशी राजयनिकों की स्वर्ण मंदिर की इस यात्रा का आयोजन आईसीसीआई ने पंजाब सरकार और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सहयोग से किया है. इस समारोह में केंद्र सरकार की तरफ से शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें-
Exit Poll 2019: बीजेपी की प्रचंड जीत, विपक्ष का सूपड़ा साफ-एग्जिट पोल
घूमने जाना चाहते हैं तो सियाचिन जाइए, रक्षा मंत्री का एलान- सियाचिन को टूरिस्टों के लिए खोला गया