देश में एक बार फिर कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. इसबार कोरोना और तेजी से फैल रहा है. वहीं कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार से लेकर संस्थाएं इस बीमारी से बचाने के लिए लोगो की मदद कर रहे है. तो वहीं गुरूद्वारे भी मदद के लिए आगे आ रहे है. नोएडा सेक्टर 18 के गुरूद्वारा ने इस भयानक बीमारी के बीच एक  नेक पहल शुरू की है.


इस गुरूद्वारा ने कोरोना के मरीजों के लिए खाना खिलाने का काम शुरू किया है. यही नहीं ये गुरूद्वारा मरीजों के पास तक खाना पहुंचा रहे है. हालंकि हम सभी जानते है कि गुरूद्वारा पहले से ही लंगर के प्रसिद्ध है. हजारों-लाखों लोग अपनी भूख मिटाने के लिए गुरूद्वारा आकर लंगर खाते है. लेकिन इस बीच नोएडा सैक्टर 18 के गुरूद्वारा ने करोना मरीजों के लिए भी खाने की व्यव्स्था की है.


एएनआई ने ट्वीट कर दी जानकारी


न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए जानकी दी है. तो वहीं नोएडा सेक्टर-18  गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ने बताया कि कोरोना के वो मरीज जो क्वारंटीन हैं और खाना नहीं बना पा रहे हैं, वह उन लोगों को खाना बनाकर भेज रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हम ये काम सितंबर महीने से ही कर रहे हैं. लेकिन तब इतनी जरूरत नही थी जो अब है.



राधा स्वामी भवन ने भी की मदद


ग्वालियर के राधा स्वामी भवन ने कोरोना मरीजों के लिए अपने भवन को हॉस्पीटल में तब्दील कर दिया. उन्होंने मरीजों के लिए अपने भवन में 2000 बेड की व्यव्स्था की गई है.


देश में हालात है बेकाबू


देश में कोरोना संक्रमित के मामले तेजी से बढ़ रहे है. जिसकी वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने आए है. जबकि 1501 लोगों की मौत हो चुकी है.


इसे भी पढ़ेंः


JDU विधायक मेवालाल चौधरी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद पटना में चल रहा था इलाज


CM केजरीवाल ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- दिल्ली के हिस्से की ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को दी