Haryana Cyber Crime: पहले इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर मंगवाई प्राइवेट तस्वीरें, इसके बाद आरोपी ने जो किया वो हैरान कर देगा
Gurugram Girl: पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो लड़कों को लड़की के घर भेजा और उसने उन्हें ढाई लाख रुपये सौंप दिए. आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी थी.
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पर 15 वर्षीय एक लड़की से दोस्ती करने के बाद कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया और उससे ढाई लाख रुपये ठगे. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि गोविंद नामक एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसकी बेटी से दोस्ती की और कहा कि उसके पिता का प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसके पास कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी हैं.
लड़की ने अपने पिता को सुनाई आपबीती
नाबालिग के पिता ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मेरी बेटी डर गई और उसने आरोपी को अपनी कुछ निजी तस्वीरें भेजी और फिर उसने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे की मांग की.’’ पुलिस के मुताबिक 27 अगस्त को आरोपी ने दो लड़कों को लड़की के घर भेजा और उसने उन्हें घर में रखे हुए ढाई लाख रुपये सौंप दिए. आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद रविवार को लड़की ने अपने पिता को आपबीती सुनाई.
आरोपी के खिलाफ पोक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज
इसके बाद लड़की के परिजनों ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की. आरोपी के खिलाफ भोंडसी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 387 (जबरन वसूली), 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 12 (यौन उत्पीड़न) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 के अनुसार अधिकतम सात साल तक जेल हो सकती है. वहीं धारा 506 के तहत शख्स को दो साल तक की सजा हो सकती है. वहीं पॉक्सो एक्ट यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए बनाया गया.
यह भी पढे़ं-