नई दिल्ली: मारुति मारूति की कारों को लेकर आज बहुत बड़ी खबर सामने है. मारुति की कारें गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में बनती हैं लेकिन कंपनी ने 2 दिन के लिए प्रोडक्शन बंद कर दिया है. 7 और 9 सितंबर को 'नो प्रोडक्शन डे' रहेगा. सूत्रों के मुताबिक 10 साल में पहली बार हुआ है कि दोनों प्लांट में कारें बनाने का काम नहीं होगा. जिन प्लांट में काम 2 दिन के लिए बंद किया गया है वो एक साल में 15 लाख कारें बनाती हैं.


बता दें कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में संकट की स्थिति बनी हुई है. गाड़ियों की मांग में लगातार गिरावट देखी जा रही है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 फीसद घटकर 1,06,413 वाहन रह गई. जुलाई की बात करें तो बिक्री में करीब 36 फीसद गिरावट देखी गई थी. वहीं अगस्त 2018 में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी.


कंपनी ने कुछ दिन पहले जारी बयान में कहा था कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 फीसद घटकर 97,061 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 इकाई थी. कंपनी की मिनी कारों ऑल्टो और वैगल आर की बिक्री इस दौरान 71.8 फीसद घटकर 10,123 वाहन रह गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 35,895 इकाई का था.


इसी तरह कॉम्पैक्ट सेक्शन की बात करें तो कंपनी की बिक्री 23.9 फीसद घटकर 54,274 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 71,364 इकाई थी. इस सेक्शन में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजाइर गाड़ियां आती हैं. कंपनी की मध्यम आकार की कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,596 इकाई पर आ गई. पिछले साल समान महीने में इसकी बिक्री 7,002 इकाई रही थी. अगस्त में कंपनी का निर्यात 10.8 फीसद घटकर 9,352 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,489 इकाई था.


यह भी पढ़ें...

मनी लॉन्ड्रिंग: कांग्रेस के ‘संकट मोचक’ डीके शिवकुमार गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी, दिल्ली में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

यूनिसेफ कार्यक्रम में पाकिस्तान ने छेड़ा कश्मीर राग, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने दिया करारा जवाब

मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह के बयान को खारिज किया, कहा- इकोनॉमी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी


पाक के तेवर ढीले, जीवनरक्षक दवाओं की कमी के बाद भारत के साथ बहाल किया आंशिक व्यापार