नई दिल्ली: बीजेपी को गुरुग्राम के नगर निगम चुनाव में झटका लगा है. बीजेपी यहां बहुमत पाने का दावा कर रही थी लेकिन 35 में से 20 सीट पर निर्दलीय जीत गए. पार्टी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन भले ही ना कर पायी हो लेकिन जीते प्रत्याशी जश्न जरूर मना रहे हैं.

14 पर जीती बीजेपी, 20 सीट पर निर्दलीय जीते
गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में 35 में से 33 सीटों के नतीजे घोषित हुए. इनमें बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत हासिल की. इसके अलावा एक सीट आईएनएलडी ने और बीस सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. शिकायत के बाद दो सीटों पर रिकाउंटिंग के आदेश भी दिए गए.



सीएम खट्टर ने किया था जीत का दावा 
चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बहुमत से जीतने का दावा किया था. लेकिन नतीजों में निर्दलीय बाजी मार गए. जानकारों के मुताबिक बीजेपी का गम इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि कई निर्दलीय कांग्रेस समर्थक बताए जा रहे हैं.