Gurugram Crime: गुरुग्राम में एक कंपनी की एचआर हेड (HR Head) को धमकी देने और 12 लाख रुपए मांगने के मामले में पुलिस ने 18 साल के एक लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे एक वेब सीरिज (Web Series) की कहानी से इस तरह की घटना को अंजाम देने का आइडिया मिला.
दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीम को 5 दिसंबर एक कंपनी की एचआर हेड से शिकायत मिली कि उन्हें 4 तारीख को एक कॉल आया और दावा कर कहा कि उसकी हत्या के लिए 26 लाख की सुपारी मिली है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, इस कॉल के बाद एक मैसेज (Message) भी किया गया जिसमें एचआर के परिवार को अगवा करने और जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही आरोपी ने पीड़िता से 12 लाख रुपये की भी मांग की.
मां को कैंसर...
पुलिस ने मामले की एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू की. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार 9 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी मां को कैंसर (Cancer) की मरीज है और परिवार पर करीब 7 लाख का कर्ज है. इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने ये प्लान (Plan) बनाया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस तरह फिरौती मांगने का आइडिया उसे एक वेब सीरीज (Web Series) से मिला.
फोन चुराकर एचआर हेड को किया कॉल
आरोपी और उसका भाई पीड़िता के साथ एक ही कंपनी में काम करते हैं. आरोपी ने अपने ऑफिस के लॉकर रूम (Locker Room) से एक फोन चुराया और फोन का इस्तेमाल कर उसने पीड़ित से संपर्क किया. वहीं, अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
यह भी पढ़ें.
Maharashtra News: आज नागपुर को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, जानें- क्या है उनका पूरा कार्यक्रम