नई दिल्ली: गुरुग्राम के मानेसर में मारुति सुजुकी के प्लांट में 30 घंटे पहले घुसे तेंदुए को काफी मेहनत और मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है. वन विभाग और हरियाणा पुलिस को इस तेंदुए को अपनी गिरफ्त में लाने के लिए कड़ी मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ा.
हरियाणा पुलिस 4D प्रोटेक्टर के साथ तेंदुए की तलाश में दिनभर जुटी रही, लेकिन जब वो दोपहर तक नहीं पकड़ पाए तो सर्च ऑपरेशन को कुछ देर के लिए रोकने का फैसला किया. तेंदुए के ख़ुद से बाहर निकलने की तरकीब के तहत 3 पिंजड़े, 2 बड़े जाल, 2 बकरियाँ और माँस के टुकड़े छोड़े गए. और आखिरकार उनकी तरकीब काम आई और अब तेंदुआ पकड़ा जा चुका है.
आपको बता दें कि कल सीसीटीवी में तेंदुआ नजर आया था और दो बार पिंजड़े की तरफ भी गया था लेकिन पिंजड़े में नहीं घुसा. सीसीटीवी में तेदुए के पंजों के निशान भी नजर आ रहे हैं.
तेंदुआ कल देर रात प्लांट की टूटी हुई दीवार से अंदर घुसा था और प्लांट के अंदर पहुंच गया. कंपनी में एक शिफ्ट में 2000 कर्मचारी काम करते है. फिलहाल प्लांट के एक हिस्से में काम बंद था.