नई दिल्ली/गुरूग्राम : हाइवे पर 500 मीटर की दूरी तक शराब के ठेके बंद किए जाने के बाद शहर के रिहायशी इलाकों में ठेके खोले जाने लगे हैं. रविवार को गुरुग्राम (गुड़गांव) में ऐसे ही एक रिहायशी इलाके में खुले ठेके का महिलाओं ने जमकर विरोध किया.
शराब के ठेकों पर महिलाओं ने जमकर हगांमा किया और तोडफोड़ की
स्थानीय खाड़सा रोड इलाके में कल शराब के ठेकों पर महिलाओं ने जमकर हगांमा किया और तोडफोड़ की. इन महिलाओं की मांग है कि इस तरह के शराब के ठेके बंद किए जाएं. जिस स्थान पर हंगामा हुआ है वहां से कुछ दूर पर ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल है. महिलाओं का आरोप है कि इसके चलते उनके बच्चों को स्कूल से घर आनेजाने में परेशानी होती है.
यह भी पढ़ें : जीप के आगे पत्थरबाज : J&K पुलिस ने दर्ज की FIR, सेना भी कर रही मामले की जांच
आबकारी विभाग के अधिकारी कोई फैसला नहीं लेते ठेके को बंद रखा जाऐगा
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया है कि जब तक आबकारी विभाग के अधिकारी कोई फैसला नहीं लेते ठेके को बंद रखा जाऐगा. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ठेका नहीं हटाया गया तो और जोर-शोर से प्रदर्शन किया जाऐगा.
जानना जरूरी -
सुप्रीम कोर्ट ने हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकान पर बैन लगाया
महिलाओं ने शराब के ठेकों को बंद करवाने का आंदोलन चलाया है
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में आंदोलन उग्र
देखें वीडियो :