Gurugram: बाइक पर नहीं बैठी तो महिला को हेलमेट से पीट दिया, अब मामले में महिला आयोग की एंट्री
Woman Hitting Case: महिला को पीटने वाले शख्स की पहचान कमल के रूप में हुई है. आरोपी महिला का पड़ोसी है. हमले में घायल महिला को अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
Woman Hitting Case: हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक पर बैठने से मना करने पर महिला को पीटने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा है. शर्मा ने पीड़िता का मुफ्त इलाज मुहैया कराने को कहा है। इसके साथ ही मामले की समयबद्ध जांच की मांग भी की है.
हरियाणा के गुरुग्राम में हुई इस घटना में नशे में धुत युवक ने बाइक पर बैठने से मना करने पर महिला को बुरी तरह पीटा. घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला को पीटने वाले शख्स की पहचान कमल के रूप में हुई है. आरोपी महिला का पड़ोसी है. हमले में घायल महिला को अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
महिला को पीटते आया नजर
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ऑटो से उतर रही होती है. इसी दौरान बाइक से एक शख्स वहां पहुंचकर बाइक रोकता है. महिला से शख्स की कुछ बहस होती है और वह बाइक ऑटो के पीछे ले जाकर लगाता है. इसके बाद वह वापस आता है और बाइक उतारकर महिला पर हमला शुरू कर देता है. महिला उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन वह लगातार उसे मारता रहता है. इसके बाद कुछ लोग वहां आते हैं और बीच-बचाव करते हैं.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एसीपी, गुरुग्राम मनोज के ने बताया कमल नाम के एक शख्स से अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को हेलमेट से मारा, जब महिला ने उसके साथ बाइक पर बैठने से मना कर दिया. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें
गुरुग्राम में बाइक पर नहीं बैठी महिला तो नशे में धुत व्यक्ति ने हेलमेट से किया हमला, FIR दर्ज