Gurugram Crime News: गुरुग्राम के पॉश सिविल लाइंस इलाके (Gurugram Civil Lines) के नजदीक गुरुद्वारा रोड स्थित रेमंड के शोरूम के अंदर घुस एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. हमलावरों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है, जिन्होंने 7 से 8 राउंड गोलियां (Firing) चलाई. मृतक का नाम सुखबीर सिंह बताया गया, जो गांव रिठोज का रहने वाला था. 


सुखबीर के सिर व छाती में गोलियां लगी हैं. वह मार्केट कमेटी सोहना (Sohna) का उप-प्रधान भी रह चुका था. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के अनुसार इस हत्या में मृतक का एक रिश्तेदार चमन शामिल है. शुरुआती तौर पर हत्या की वजह विवाद लग रही है. वहीं मृतक के गांव पहुंचने पर परिजनों ने कैमरे पर फिलहाल कोई बात नहीं की.


क्या है पूरा मामला?


पुलिस के अनुसार, दोपहर लगभग 3.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम, गुरुग्राम से थाना पुलिस को सुचना मिली कि रेमंड शोरूम गुरुद्वारा रोड के अंदर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सुखबीर सिंह निवासी गांव रीठोज को गोलियां मारी गई हैं. वह मार्केट कमेटी सोहना के उपप्रधान भी रह चुके थे. 


सुखबीर राजनीतिक प्रष्ठभूमि के व्यक्ति थे


पुलिस ने सुखबीर सिंह के बेटे अनुराग के बयान पर एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में लिखा है कि सुखबीर एक राजनीतिक प्रष्ठभूमि का व्यक्ति था, जिसको उसी के रिश्ते के साले चमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 120बी IPC 25.54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सिविल लाइन, गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज की है. सुखबीर को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?


पुलिस (Police) के अनुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीमों का भी गठन किया गया है. वहीं घटनास्थल पर मिले दो प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हमलावर एक स्विफ्ट कार में सवार थे. उन्होंने कार को कुछ दूरी पर खड़ा किया और उसमें से तीन से चार की संख्या में पैदल चलकर शोरूम के अंदर दाखिल हुए. शोरूम के अंदर सुखबीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और फिर पैदल ही वहां से भाग निकले. कुछ दूरी पर खड़ी कार में बैठकर सभी हमलावर फरार हो गए.


ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में एक आतंकवादी सहयोगी को दबोचा, हथियार और गोला-बारूद किया बरामद


ये भी पढ़ें- Nirvair Singh Death: पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह की मेलबर्न में कार एक्सीडेंट में मौत