Gurugram Namaz Row: गुरुग्राम में नमाज को लेकर हुआ बवाल, शरारती तत्वों ने नमाजियों पर किया हमला
Gururam News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के बहोडा कलां में शरारती तत्वों ने एक मकान में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर हमला किया है.
Gurugram Namaz Row: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर नमाज (Namaz) पर बवाल शुरू हो गया है. गुरुग्राम के पटौदी (Pataudi) कस्बे के गांव बहोडा कलां में बीती रात एक मकान में बनी मस्जिद (Mosque) के अंदर नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ कुछ शरारती तत्वों ने मारपीट की और मस्जिद को ताला लगा दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल कराया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर फिलहाल आईपीसी की धारा 147, 149, 295ए, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल गुरुग्राम का विवादों से गहरा नाता रहा है. करीब तीन साल पहले गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसके साथ ही शीतला कॉलोनी के एक घर में अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद को लेकर विवाद गहरा हो गया था.
सुबह आकर दी थी धमकी
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामले को हाल ही में शांत किया गया था कि अब बुधवार रात को बहोडा कलां गांव में मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि यह लोग वारदात को अंजाम देने से पहले बुधवार सुबह मस्जिद में आए थे जिन्होंने शाम तक मस्जिद को ताला लगाने की बात कही थी.
लोगों को पीटकर बाहर निकाला
शाम को जब नमाजी यहां नमाज पढ़ रहे थे तो फिर से वही लोग मस्जिद में आ गए और उन्होंने लाइट बंद कर नमाजियों को पीटकर बाहर निकाल दिया. वहां मौजूद नमाजियों का यह भी कहना है कि मारने के साथ-साथ वहां पर रखे सामान में भी तोड़फोड़ की है. इसके साथ- साथ नमाजियों ने यह भी बताया कि उन्होंने वहां रखी कुर्सियों से उन पर हमला किया और उनको चोट मारी. जिसमें एक महिला और एक बुजुर्ग के हाथ में चोट भी आई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल मामले में गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह का कहना है कि हमला करने की कोई वजह साफ नहीं हुई है. तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी कौन थे अभी यह भी साफ नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है. इस क्षेत्र में यह चार परिवार हैं जिन्होंने घर पर ही नमाज अदा करने के लिए मस्जिद बनाई हुई है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और धार्मिक सौहार्द ना बिगड़े इसको देखते हुए आगे की जांच की जा रही है. बहरहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब देखना यह है कि पुलिस धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.
ये भी पढ़ें-
Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला का केंद्र पर हमला, 'मैं चाइनीज नहीं, भारतीय मुस्लिम हूं'