गुरुग्राम: प्रद्युम्न की हत्या का आरोपी कंडक्टर सीबीआई जांच से खुश है. आरोपी के परिवार से जब ABP न्यूज ने बात की तो उन्होंने बताया कि सीबीआई जांच से सच सामने आ जाएगा. कल ही खट्टर सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. परिवार ने एक काले चश्मे वाले शख्स का जिक्र किया है जिसको लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.


ABP न्यूज़ से बोले प्रद्युम्न के पिता- ‘कुछ छूट रहा है, उम्मीद है जल्द सुलझेगा मामला’


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अशोक की पत्नी ममता ने बताया, ‘’मैं 14 सितम्बर को अशोक से मिल कर आई हूं. वो मुझे देखते ही रोने लगे और सबसे पहले बच्चों के बारे मे पूछा कि वो कैसे हैं.’’ अशोक की भाभी अनुराधा भी उस दिन अशोक से मिल कर आयी थी. अनुराधा के मुताबिक़, ‘’अशोक की पत्नी तो वहां बेहोश हो गयी थी, लेकिन अशोक ने मुझे इशारों में बताया कि उसे कहां-कहां मारा गया है. उसने बताया कि उसे करंट और  नशे का इंजेक्शन देकर झूठ क़बूल करवाया गया है.’’



अशोक की भाभी ने आगे बताया, ‘’अशोक ने कहा कि जिस दिन यह वारदात हुई वो बाथरूम में गया था. वहां प्रद्युम्न के अलावा दो और बच्चे थे, जो कराटे के कपड़े बदल रहे थे. मैं मुंह धोकर बाहर पानी वाटर कूलर के पास गया और जब पानी पीकर आगे बढ़ा तो पीछे से मुझे एक टीचर ने आवाज़ लगाई कि अशोक इस बच्चे को क्या हो गया है? इसे जल्दी उठाओ.’’


अशोक ने अपनी भाभी को बताया, ‘’उस वक़्त वहां प्रिंसिपल, एक टीचर, और एक छह फ़ुट लंबा काला चश्मा पहना आदमी खड़ा था. जिसके बारे में पुलिस ने अबतक कुछ पता नहीं किया है कि वह कौन था.’’ अशोक ने अपनी भाभी को यह भी बताया कि अब कोर्ट में वह सच बताएगा, क्योंकि अब तक पुलिस उसे टोर्चर कर रही थी, लेकिन अब उसे कोई डर नहीं है.


आठ सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में दूसरी क्लास के मासूम प्रद्युमन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. लगातार उठते सवालों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आखिरकार कल जांच सीबीआई को सौंप दी. तीन महीने के लिए रायन स्कूल को सरकार ने कब्जे में भी ले लिया है.