गुरुग्राम: सात साल के प्रद्यूम्न के मर्डर के बाद तीन महीने के लिए गुरुग्राम के रायन स्कूल को प्रदेश सरकार ने कब्जे में ले लिया है. प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है कि हम शुरू से कह रहे हैं कि इस मामले में कुछ छूट रहा है, उम्मीद है अब उसका पता चल सकेगा.


प्रद्युमन के पिता का कहना है सीबीआई को जांच का आदेश देने में देर ज़रूर हुई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है, जांच एजेंसी भी इसे जल्दी सुलझाएंगी.


आरोपी कंडक्टर के परिवार ने कहा, ‘हत्या के बाद भीड़ में था एक काले चश्मे वाला शख्स’


इस मामले के आरोपी कंडक्टर अशोक ने अपनी भाभी को बताया, ‘’उस वक़्त वहां प्रिंसिपल, एक टीचर, और एक छह फ़ुट लंबा काला चश्मा पहना आदमी खड़ा था. जिसके बारे में पुलिस ने अबतक कुछ पता नहीं किया है कि वह कौन था.’’ एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आरोपी कंडक्टर की भाभी ने यह बात की है.


इस दावे पर प्रद्युम्न के पिता ने कहा है कि स्कूल को लेकर माता-पिता का डर जबतक खत्म नहीं होगा तबतक जिम्मेदारी तय नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में केंद्र सरकार और संबंधित मंत्रालय से अपील करुंगा कि वो इस मामले में जल्द जांच शुरु कराए ताकि न्याय जल्द से जल्द मिल सके.


उन्होंने कहा कि मैं अभी अपनी बच्ची को उस स्कूल में भेजने की सोच भी नहीं सकता. अभी ना मैं उस हालत में हूं और न ही मेरी बच्ची.’’


बता दें आठ सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में दूसरी क्लास के मासूम प्रद्युमन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. लगातार उठते सवालों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आखिरकार कल जांच सीबीआई को सौंप दी. तीन महीने के लिए रायन स्कूल को सरकार ने कब्जे में भी ले लिया है.