Gurugram ट्रैफिक पुलिस ने अगस्त में काटे सबसे ज्यादा चालान, एक करोड़ 85 लाख से ज्यादा की वसूली की
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने अगस्त में 80 हजार से ज्यादा चालान काटे हैं. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत जुलाई की तुलना में अगस्त में करीब 30 हजार अधिक चालान किए.
Traffic Police: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में मोटर चालक जानबूझकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं. ऐसे में ट्रैफिक नियमो की धज्जियां उड़ाने वालों को सबक सिखाने के लिए और उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए, यातायात पुलिस (Traffic Police) ने अगस्त में एक विशेष अभियान चलाया था. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार गलत साइड ड्राइविंग के लिए 3 हजार 904 चालान काटे गए. वहीं उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट के लिए 5 हजार 8 चालान किए गए. खतरनाक ड्राइविंग के लिए 871, बैठने की क्षमता से अधिक के लिए 1 हजार 665, नो एंट्री के लिए 409 और ब्लैक फिल्म का उपयोग करने के लिए 74 चालान जारी किए गए.
इन पर भी हुई ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई
वाहनों पर बीकन लगाने पर पुलिस ने 18 चालाट काटे. वहीं बिना नंबर प्लेट के 1,312, 34 के चालान काटे गए. प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करते हुए ट्रैक्टरों के व्यावसायिक उपयोग के लिए 76 और लेन परिवर्तन के लिए 158 जबकि यातायात नियमों के अन्य उल्लंघनों के लिए 70,047 चालान जारी किए गए. वहीं भारी भरकम जुर्माना भरने के बाद भी गुरुग्राम में लोग नियमों का पालन करने से कतरा रहे हैं. इधर ट्रैफिक पुलिस ने जुलाई में 52 हजार164 से अधिक चालानों से 94 लाख रुपये से अधिक और अगस्त में 83,462 से अधिक चालानों से 1करोड़ 85 लाख 81 हजार 800 रुपये से अधिक का राजस्व एकत्र किया.
अगस्त में 11 बार से ज्यादा चलाया गया अभियान
गुरुग्राम के एसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि अगस्त में 11 बार से अधिक अभियान चलाए गए और ये जारी रहेंगे. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इससे सड़क हादसों में भी कमी आएगी. जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हमने आउटरीच, जागरूकता अभियान और छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम भी शुरू किया है. वहीं डीसीपी ट्रैफिक ने कहा अपराध चालान गलत साइड ड्राइविंग 3,904 खतरनाक ड्राइविंग 871 नो एंट्री 409 ब्लैक फिल्म 74 लेन परिवर्तन के लिए 158 चालान किए गए हैं.
ये भी पढ़ें