गुरुग्राम: गुड़गांव की महिला पुलिसकर्मियों ने नायाब तरीके से ‘रक्षाबंधन’ का त्यौहार मनाया. उन्होंने ट्रैफिक का नियम तोड़ने वालों को राखी बांध उनसे कभी नियम ने तोड़ने का वादा लिया. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला पुलिसकर्मियों ने रक्षाबंधन को ‘सुरक्षाबंधन’ के तौर पर मनाया.’’


गुड़गांव पुलिस (पीआरओ) रविंदर कुमार ने कहा, ‘‘ 1001 लोगों को हेलमेट ना पहनने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारियां बैठाने, लाल बत्ती होने पर भी गाड़ी ना रोकने और तय गति से तेज वाहन चलाने का दोषी पाया गया. महिला कर्मियों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी और उपहार के तौर पर उन्होंने उनसे अपने और अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी स्थिति में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करने का वादा लिया.’’





अधिकारी ने बताया कि गुड़गांव में यातायात उल्लंघन के मामलों की संख्या काफी अधिक है.