Guwahati Gangrape: गुवाहाटी के एक मंदिर में 17 नवंबर को एक लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लड़की की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस अपराध को वीडियो में रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. बता दें कि ये वीडियो करीब तीन सप्ताह बाद सामने आया.
गुवाहाटी के पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) पद्मनाथ बरुआ ने बताया कि आरोपियों की उम्र 18 से 23 साल के बीच है. उन्होंने लड़की को दुर्गा मंदिर में आयोजित रास महोत्सव के दौरान गैंगरेप का शिकार बनाया. पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में रॉबिन दास, कुलदीप नाथ, बिजॉय राभा, पिंकू दास, गगन दास, सौरव बोरो, मृणाल राभा और दीपांकर मुखिया शामिल हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद कार्रवाई तेज
धर्मेन्द्र कलिता गोरचुक पुलिस स्टेशन के अधिकारी को शुक्रवार (13 दिसंबर) को सुबह 2:30 बजे व्हाट्सएप के जरिए वीडियो प्राप्त हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस अधिकारियों को दी. प्रारंभिक जांच में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने बाकी आरोपियों के नाम बताए. इसके बाद पुलिस ने नूनमाटी और
जालुकबारी जैसे इलाकों में छापेमारी की जिससे सात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.
पुलिस ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
गुवाहाटी के बोरागांव इलाके के स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि मंदिर और उसके आसपास का क्षेत्र शराब और मादक पदार्थों के सेवन का केंद्र बन चुका है. एक महिला ने बताया कि कई बार इन युवकों ने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, लेकिन पुलिस से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. उनका कहना था कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो इस घटना को रोका जा सकता था.
वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वे इस वीडियो को किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करें. डिप्टी कमिश्नर पद्मनाथ बरुआ ने चेतावनी दी कि इस वीडियो को शेयर करना एक आपराधिक कृत्य है और जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में ये सामने आया कि घटना की रात लड़की एक आरोपी के साथ रास महोत्सव में आई थी. आरोपियों ने लड़की को नशे की हालत में गैंगरेप का शिकार बनाया और उसे वीडियो में रिकॉर्ड किया. पुलिस ने इस मामले में और भी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, बीजेपी बोली- ये सरकार की साजिश, कांग्रेस का पलटवार