ग्वालियर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का अस्थि कलश बुधवार को ग्वालियर पहुंचा. केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. हैरान करने वाली बात ये रही कि अटल के शहर ग्वालियर में उनके परिवार को बेरुखी का सामना करना पड़ा. कलश यात्रा में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला चल रहा था लेकिन अटल की बुजुर्ग भतीजी कांति मिश्रा और दामाद को ऑटो में बैठकर श्रद्धांजलि स्थल तक जाना पड़ा. प्रशासन उन्हें एक गाड़ी तक मुहैया नहीं करा पाया.


आज लखनऊ में निकलेगी वाजपेयी की अस्थिकलश यात्रा, भतीजी करुणा शुक्ला बोलीं- चुनाव के लिए हो रहा नाम का 


कलश यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से लेकर उनकी कैबिनेट के कई मंत्री, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर सहित दर्जनों नेता ग्वालियर पहुंचे थे. ग्वालियर के शिंदे के छावनी स्थित पैतृक मकान में अटल के भाई की बुजर्ग बेटी कान्ति मिश्रा सपरिवार रहतीं है. वे बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के फूलबाग में आयोजित समारोह में अपने पति के साथ आई थीं.


BJP की मांग- अटल के नाम पर हो लखनऊ एयरपोर्ट का नाम, RLD ने जताया विरोध


बेरुखी का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. कार्यक्रम खत्म होने पर भी उनकी किसी ने सुध नही ली और उन्हें ऑटो के लिए भटकना पड़ा और फिर ऑटो ढूंढ़कर वो घर पहुंची.


बता दें कि इसी महीने की 16 तारीख को भारत रत्न और तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया था. अगने दिन यानी 17 अगस्त को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया था.


Video- देश दुनिया की बड़ी खबरें यहां देखें फटाफट