Issues In VHP Meeting: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल की दो दिन चलने वाली बैठक (Meeting) का आज दूसरा दिन है. आज की बैठक के दौरान उन तमाम प्रस्तावों (Proposals) पर चर्चा (Discussion) को आगे बढ़ाया जाएगा जिन पर शनिवार को सहमति (Agree) बनी थी. इन प्रस्तावों में धर्मांतरण (Religion Conversion) पर नियंत्रण करने, घर वापसी करवाने, ज्ञानवापी (Gyanvapi) जैसे मुद्दों पर चर्चा, देश में किस तरह से शांति (Peace) व्यवस्था बनी रहे और कॉमन सिविल कोड (Common Civil Code) जैसे अन्य मुद्दों पर चर्चा शामिल है.


विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक हरिद्वार के भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में हो रही है. इस बैठक को लेकर परिषद के संरक्षक दिनेश चंद ने कहा कि सभी प्रांतों से प्रतिनिधि इसमें भाग लेने पहुंचे हैं. बैठक में एजेंडों पर नेताओं और संतों की राय आएगी. मुद्दों पर चर्चा के बाद संत अपना निर्णय लेंगे. इसमें सबसे महत्वपूर्ण काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग मसले पर भी चर्चा हुई है.


इसलिए अहम है ये बैठक


विश्व हिंदू परिषद की ये बैठक इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि हाल ही में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने काशी-मथुरा जैसे मुद्दों को लेकर कोई आंदोलन नहीं करने से संबंधित एक बयान जारी किया था. तो वहीं वीएचपी की इस बैठक की चर्चा में इन मुद्दों को भी शामिल किया है. अब ऐसे में इस बैठक के निर्णयों पर सभी की नजर रहने वाली है. कल हुई बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति बनी है जिन पर आज भी चर्चा की जाएगी. इन प्रस्तावों के पारित होने के बाद सरकार को भी इसकी जानकारी दी जाएगी.


आज चर्चा के बाद प्रस्ताव कराए जाएंगे पारित


इस बैठक में चर्चा के बाद जिन प्रस्तावों (Proposals) पर सहमति बनेगी उनको पारित कराया जाएगा और उसकी जानकारी सरकार (Government) को दी जाएगी. बैठक में देश में धर्मांतरण रोकने के लिए कदम उठाए जाने, परिवारों में संस्कार स्थापित करने के लिए कुटुंब प्रबोधन, ऊंच-नीच और भेदभाव को खत्म करने, कुतुब मीनार (Qutub Minar) और कश्मीर (Kashmir) में टारगेट किलिंग (Target Killing) जैसे मसलों पर संतों (Saints) की ओर से आने वाले सुझावों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. संतों की बैठक में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) और जनसंख्या कानून (Population Law) के लिए देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा भी इस बैठक में तैयार की जा रही है. इसके अलावा घर वापसी को लेकर भी बैठक में विचार किया जा रहा है. बैठक में अगले साल के लिए देश भर में चलने वाले कार्यक्रम (Programme) की भी रूपरेखा तय की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Haridwar: विश्व हिंदू परिषद की आज अहम बैठक, ज्ञानवापी, लव जिहाद, टारगेट किलिंग समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा


ये भी पढ़ें: Jodhpur: धर्मांतरण मामले पर VHP और बजरंग दल का आक्रामक रुख, कार्यकर्ता 5 जून को चर्च के आगे करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ