Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी केस में आज बड़ा दिन, अर्जी सुनने योग्य है या नहीं लखनऊ बेंच सुनाएगी फैसला
Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी (Gyanvapi) विवाद में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर अर्जी सुनने योग्य है या नहीं इस पर लखनऊ बेंच अपना फैसला सुनाएगी.
![Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी केस में आज बड़ा दिन, अर्जी सुनने योग्य है या नहीं लखनऊ बेंच सुनाएगी फैसला Gyanvapi Masjid Row In the Gyanvapi case today whether the application is worthy of hearing or not the Lucknow bench will give its verdict today Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी केस में आज बड़ा दिन, अर्जी सुनने योग्य है या नहीं लखनऊ बेंच सुनाएगी फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/8a53a2d153b7fe30a3ef6d8021467172_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी (Gyanvapi) विवाद को लेकर एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. आज सबकी नजर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ में बेंच पर टिकी रहेगी. हाईकोर्ट में दायर अर्जी सुनने योग्य है या नहीं इस पर लखनऊ बेंच आज अपना फैसला सुनाएगी.
दरअसल, ज्ञानवापी में शिवलिंग (Shivling) के दावे वाली जगह को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी. याचिका में मांग की गई है कि ज्ञानवापी में जो कुछ मिला है उसकी सच्चाई का पता लगाया जाए. जांच के लिए समिति या आयोग का गठन किया जाए. बता दें, शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा और अब अदालत ये तय करेगी की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 2 जजों की वैकेशनल बेंच में मामले की सुनवाई हुई थी जिस पर आज फैसला आना है.
हिंदुओ को पूजा करने का अधिकार दिया जाए- याचिका
बता दें, याचिका में ये हे भी कहा गया है कि अगर ये शिवलिंग है तो हिंदुओ को पूजा करने का अधिकार दिया जाए और अगर ये फुव्वारा है तो इसे फंक्शनल किया जाए. जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के ही रहने वाले महंत बालकराम, सुधीर सिंह, राजीव राय समेत अन्य कई लोगों की ओर से ये याचिका दाखिल की गई है.
शिवलिंग का दावा
बीते दिनोंं, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का वीडियो सामने आया है. वीडियो ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मौजूद वजूखाने की है. वुजूखाने के बीच में शिवलिंग की आकृति मिली जिसे हिंदू पक्ष शिवलिंग होने का दावा कर रहा है. हिंदू पक्ष का दावा है कि शिव मंदिरों में नंदी का मुख हमेशा शिवलिंग की तरफ होता है ऐसे में जिसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बता रहा है वो शिवलिंग ही है.
यह भी पढ़ें.
Jammu Kashmir: कश्मीर से हो रहा आतंक का सफाया, इस साल अब तक 100 आतंकवादी किए ढेर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)