Gyanvapi Mosque Case LIVE: AIMIM के पूर्व नेता दानिश कुरैशी गिरफ्तार, शिवलिंग पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से अपने-अपने दावे हैं. इस बीच, वकीलों की हड़ताल की वजह से आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई.
LIVE
Background
Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पूरा होने के बाद विवाद और ज्यादा बढ़ता दिख रहा है. हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाने के नीचे एक दबा हुआ शिवलिंग पाया गया है. जबकि दूसरे पक्ष ने इस दावे को खारिज किया है. फिलहाल मामले को लेकर विवाद शुरू हो चुका है और अब कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट में कुछ और याचिकाएं दायर की गई हैं.
कोर्ट से क्या है मांग?
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के तालाब में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में विराजमान नंदी चर्चा के केंद्र में आ गया है. जिसका मुंह मस्जिद के तालाब की ओर है. वाराणसी की 3 महिलाओं ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर सर्वे को आगे बढ़ाए जाने की मांग की. साथ ही कहा गया है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में जिस जगह नंदी विराजमान हैं उसके सामने की दीवार को तोड़कर वहां सर्वे कराया जाए.
इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी हो चुकी है. जहां सुप्रीम कोर्ट ने ये साफ किया है कि निचली अदालत की कार्यवाही में फिलहाल कोई भी दखल नहीं दिया जाएगा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद में नमाज पर रोक से इनकार कर दिया. नमाज जारी रहेगी. साथ ही जिस जगह पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है, वहां की सुरक्षा के निर्देश भी दिए गए. अब वाराणसी कोर्ट में ही मामले की आगे की सुनवाई होगी.
एआईएमआईएम के पूर्व नेता गिरफ्तार, शिवलिंग पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
AIMIM के नेता रह चुके दानिश कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर धार्मिक भावनाओ को भड़काने वाली अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने के आरोप पर अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दानिश कुरैशी को IT एक्ट और IPC की धारा 153 A, ओर 295 A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने की कार्यवाई की है. दानिश कुरेशी की टिप्पणी को लेकर वीएचपी समेत हिन्दू संगठनों ने विरोध कर पुलिस कार्यवाई की की मांग थी. दानिश कुरैशी को उनके घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया.
ज्ञानवापी मामले में आज नहीं होगी वाराणसी कोर्ट में सुनवाई
ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी की कोर्ट में सुनवाई नहीं होगी. कोर्ट के वकील आज हड़ताल पर हैं. कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की गई हैं. आज दो याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी. पहली याचिका नंदी के सामने दीवार तोड़ने की है. दूसरी याचिका शौचालय और वजूखाना शिफ्ट करने की है.
वाराणसी की जिला अदालत में दाखिल हुआ एक और मुकदमा
वाराणसी की जिला अदालत में एक और मुकदमा दायर किया गया है. श्रृंगार गौरी का नियमित दर्शन और पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता रंजना अग्निहोत्री की तरफ से यह दाखिल की गई है याचिका. वाराणसी की जिला अदालत में सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. श्रृंगार गौरी की पूजा के साथ ही याचिका में कई अन्य मांगे भी रखी गई है. इस याचिका पर भी आज हो सकती है सुनवाई.
वाराणसी कोर्ट में एक और याचिका हुई दायर, की गई ये मांग
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब वाराणसी की जिला अदालत में एक और मुकदमा दाखिल हुआ है. जिसमें श्रृंगार गौरी का नियमित दर्शन और पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग की गई है. ये याचिका सामाजिक कार्यकर्ता रंजना अग्निहोत्री की तरफ से दाखिल की गई है.
मथुरा शाही ईदगाह मामले में आज नहीं होगी सुनवाई
मथुरा शाही ईदगाह मस्जिद मामले में आज सुनवाई नहीं होगी. आज कोर्ट में नोवर्क होने की वजह से सुनवाई टाल दी गई है. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तारीख दी है. वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कोर्ट में याचिका देकर कहा है कि लड्डू गोपाल जी के जलाभिषेक करने की इजाजत दी जाए.