Breaking News LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद केस की वाराणसी जिला अदालत में होगी सुनवाई, SC ने जिला कोर्ट को भेजा मामला
Breaking News LIVE updates: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सर्वोच्च अदालत ने मामले को वाराणसी कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दिया है.
LIVE
Background
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. शाम 3 बजे सुप्रीम कोर्ट में ये सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसे लेकर ये सुनवाई होने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया. पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में समर्थकों ने जेल से बाहर आने पर उनका स्वागत किया.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आजम खान की रिहाई का स्वागत किया. यादव ने ट्वीट किया, ‘‘सपा के वरिष्ठ नेता तथा विधायक माननीय आज़म ख़ान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फ़ैसले से सुप्रीम कोर्ट ने न्याय को नये मानक दिये हैं. पूरा ऐतबार है कि वे अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे. झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!’’
सिद्धू कर सकते हैं सरेंडर
इन दो बड़े मामलों के अलावा शुक्रवार 20 मई को पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं. उन्हें 34 साल पुराने रोडरेज के मामले में 1 साल की सजा सुनाई गई है. इस मामले में पहले सिद्धू को राहत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद पीड़ित परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की. जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ये सजा सुनाई है. जिसके बाद अब वो पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं.
वाराणसी की ज्ञानवापी मामले की वाराणसी जिला कोर्ट में होगी सुनवाई
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की वहां के जिला कोर्ट में ही सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई करते हुए इसे वाराणसी जिला कोर्ट को भेज दिया है. अब मुकदमे से जुड़े सभी मामले जिला जज ही देखेंगे. आठ हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश लागू रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को 8 हफ्ते का अंतरिम आदेश जारी किया था.
वजू का भी इंतजाम किया गया है - यूपी सरकार के वकील तुषार मेहता
तुषार मेहता ( सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार के वकील) - मुस्लिम पक्ष की बात पर ऐतराज जताते हुए कहा कि वहां नमाज भी हुई और प्रशासन की तरफ से वहां पर वजू का भी इंतजाम किया गया है.
सर्वे रिपोर्ट गलत, शिवलिंग नहीं फव्वारा है - मुस्लिम पक्ष के वकील अहमदी
हिंदु पक्ष के वकील वैद्यनाथ ने जताया ऐतराज.
अहमदी- आप मुझे बोलने से नहीं रोक सकते हैं.
जज- आप दोनों मुझसे बात कीजिए, आपस में नहीं.
अहमदी - अब तो वहां की स्थिति बदल गई.
जस्टिस चंद्रचूड़- क्या आज वहां नमाज नहीं हुई ?
अहमदी- बिल्कुल हुई लेकिन वजू नहीं हो पाया
जस्टिस सूर्यकांत - अभी हमने मामले का निपटारा नहीं किया है लेकिन आप जिला जज के पास आप क्यों नहीं जाना चाहते.
सर्वे रिपोर्ट मीडिया में लीक होने को लेकर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट ?
सर्वे रिपोर्ट मीडिया में लीक करने होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, " रिपोर्ट कोर्ट जानी चाहिए थी, तथ्य मीडिया में लीक नहीं होने चाहिए थे."
सौहार्द बिगड़ने के डर पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट ?
सौहार्द बिगड़ने के डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब तक की सुनवाई में हमने वही संतुलन और सौहार्द बना कर रखने की ही कोशिश की है.