Breaking News LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद केस की वाराणसी जिला अदालत में होगी सुनवाई, SC ने जिला कोर्ट को भेजा मामला
Breaking News LIVE updates: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सर्वोच्च अदालत ने मामले को वाराणसी कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दिया है.
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की वहां के जिला कोर्ट में ही सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई करते हुए इसे वाराणसी जिला कोर्ट को भेज दिया है. अब मुकदमे से जुड़े सभी मामले जिला जज ही देखेंगे. आठ हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश लागू रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को 8 हफ्ते का अंतरिम आदेश जारी किया था.
तुषार मेहता ( सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार के वकील) - मुस्लिम पक्ष की बात पर ऐतराज जताते हुए कहा कि वहां नमाज भी हुई और प्रशासन की तरफ से वहां पर वजू का भी इंतजाम किया गया है.
हिंदु पक्ष के वकील वैद्यनाथ ने जताया ऐतराज.
अहमदी- आप मुझे बोलने से नहीं रोक सकते हैं.
जज- आप दोनों मुझसे बात कीजिए, आपस में नहीं.
अहमदी - अब तो वहां की स्थिति बदल गई.
जस्टिस चंद्रचूड़- क्या आज वहां नमाज नहीं हुई ?
अहमदी- बिल्कुल हुई लेकिन वजू नहीं हो पाया
जस्टिस सूर्यकांत - अभी हमने मामले का निपटारा नहीं किया है लेकिन आप जिला जज के पास आप क्यों नहीं जाना चाहते.
सर्वे रिपोर्ट मीडिया में लीक करने होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, " रिपोर्ट कोर्ट जानी चाहिए थी, तथ्य मीडिया में लीक नहीं होने चाहिए थे."
सौहार्द बिगड़ने के डर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब तक की सुनवाई में हमने वही संतुलन और सौहार्द बना कर रखने की ही कोशिश की है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला हमारे पास लंबित रहेगा लेकिन आप पहले जिला जज के पास जाइए और वहां पर बहस कीजिए. आपके लिए हमारे पास आगे भी अवसर रहेगा.
मुस्लिम पक्ष चाह रहा है कि सुप्रीम कोर्ट निचली अदालत के सारे फैसले खारिज कर दे.
अहमदी- ज्ञानवापी मस्जिद पर जो सर्वे हुआ है वो गैरकानूनी है.
जज- आप यही बात उस जिले के जिला जज के पास जाकर कहिए ताकि तथ्यों पर ठीक से सुनवाई हो सके.
जज- इस अंतरिम व्यवस्था से सभी पक्षों के हित सुरक्षित रहेंगे
वैद्यनाथन- अब स्थितियां बदल चुकी है, रिपोर्ट आ चुकी है.
जज- इसलिए हम ज़िला जज को मामला भेजना चाहते हैं. उनको 25 साल का अनुभव है.
जज- हम आदेश नहीं देंगे कि जिला जज किस तरह काम करें
वैद्यनाथन- पहले उन्हें रिपोर्ट देखने को कहा जाए. फिर प्रतिवादी के आवेदन पर सुनवाई करें
हुजेफा अहमदी- अब तक सभी आदेश कानून विरुद्ध हैं. उन्हें निरस्त किया जाना चाहिए
जज- हम आपकी बात समझ गए. आप पहले अपने आवेदन पर सुनवाई चाहते हैं
जज- हमने अभी तक जो आदेश दिया है, उससे मामले में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है
वैद्यनाथन- सुप्रीम कोर्ट ज़िला जज को इसका निर्देश न दे कि प्रतिवादी का आवेदन पहले सुनें
जज- आप दोनों अपनी बात ज़िला जज के सामने रखें
अहमदी- इस तरह के मामले समाज में अव्यवस्था फैला सकते हैं. सर्वे कमीशन बनना ही नहीं चाहिए था. मुझे अपनी बात रखने दीजिए.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. जस्टिस चंद्रचूड़- हम निर्देश दे सकते हैं कि निचली अदालत प्रतिवादी के आवेदन का निपटारा करे. तब तक हमारा अंतरिम आदेश जारी रहे. और तीसरी बात हम यह कहना चाहते हैं कि मामले की जटिलता को देखते हुए इसे ज़िला जज को भेजा जाए.
ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. तीन जजों की पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है.
ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जहां ‘शिवलिंग’ मिलने की बात कही गई है, उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें. साथ ही इससे मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की इजाजत दी थी.
आज ज्ञानवापी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस बीच ज्ञानवापी मस्जिद जुमे की नमाज से एक घंटे पहले ही भर गई. नमाजियों को अब एंट्री नहीं मिल रही है. उनसे दूसरी मस्जिदों में जाने की अपील की जा रही है.
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में यथास्थिति बनाए रखने और कांग्रेस नेतृत्व को कुछ और समय देने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. इसके साथ ही पीके नेगुजरात और हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार की भविष्यवाणी भी कर दी है.
लद्दाख में पैंगोंग लेक पर चीन के पुल बनाए जाने की खबरों को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, चीन लगातार निर्माण कर रहा है और सरकार का जवाब है कि वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी को भारत का बचाव करना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट में आज पेगासस मामले में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस एन वी रमना ने कहा कि अभी हमें अंतरिम रिपोर्ट मिली है. कमिटी ने 29 मोबाइल की जांच की है. कई लोगों से बात की है. आम लोगों से भी सुझाव मांगे हैं. कई लोगों के रेस्पॉन्स आए हैं. मई के अंत तक पूरी रिपोर्ट तैयार हो सकती है. हम कमिटी का कार्यकाल 28 जून तक बढ़ा रहे हैं. CJI ने कहा कि कमिटी ने जांच के लिए सॉफ्टवेयर बनाया है. कमिटी ने कहा है कि मई के अंत तक वह अपनी जांच प्रक्रिया तय कर लेगी. कमिटी अपनी अंतिम रिपोर्ट 4 हफ्ते में निगरानी कर रहे जज दे. जुलाई में मामले की सुनवाई होगी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने सरेंडर करने के लिए समय देने का अनुरोध किया. जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच ने कहा कि सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस से अनुरोध करें. वहीं जानकारी के मुताबिक, सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों से समर्पण के लिए कुछ हफ्तों का समय देने का अनुरोध किया है.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में एक लंबा कालखंड ऐसा रहा जब लोगों की सोच ऐसी हो गई थी कि बस किसी तरह समय निकल जाए. न सरकार से उनको अपेक्षा थी और न ही सरकार उनके प्रति अपनी कोई जवाबदेही समझती थी. 2014 के बाद बीजेपी देश को इस सोच से बाहर निकालकर लाई है.
जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. इस बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है. ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति, जनता का एक विशेष स्नेह है. देश की जनता भाजपा को बहुत विश्वास से, बहुत उम्मीद से देख रही है. देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती है. आजादी के इस अमृत काम में देश अपने लिए अगले 25 वर्षों के लक्ष्य तय कर रहा है. बीजेपी के लिए ये समय है, अगले 25 वर्षों के लक्ष्यों को तय करने का, उनके लिए निरंतर काम करने का.
एमएनएस चीफ राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द हो चुका है. बताया गया है कि ये दौरा स्वास्थ्य कारणों से रद्द किया गया है. राज ठाकरे ने इससे पहले रामलला के दर्शन करने की बात कही थी. जिसका बीजेपी नेताओं ने विरोध किया था.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,259 नए मामले आए हैं. वहीं 20 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब कुल 15,044 एक्टिव केस हैं.
लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने उनके खिलाफ नया केस दर्ज किया है. साथ ही लालू के 15 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है.
पटना में आरजेडी नेता राबड़ी देवी के घर सीबीआई की एक टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि सीबीआई राबड़ी से पूछताछ कर रही है.
समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान की रिहाई को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव सीतापुर पहुंच चुके हैं. उन्होंने इसे लेकर पहले ही जानकारी दी थी कि वो आज़म खान को रिसीव करने सीतापुर जा रहे हैं.
आजम खान की रिहाई से पहले उनके बेटे अब्दुल्ला खान ने कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट ने न्याय किया है. रिहाई के लिए आजम खान के दोनों बेटे सीतापुर जेल पहुंच चुके हैं.
बैकग्राउंड
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. शाम 3 बजे सुप्रीम कोर्ट में ये सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसे लेकर ये सुनवाई होने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया. पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में समर्थकों ने जेल से बाहर आने पर उनका स्वागत किया.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आजम खान की रिहाई का स्वागत किया. यादव ने ट्वीट किया, ‘‘सपा के वरिष्ठ नेता तथा विधायक माननीय आज़म ख़ान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फ़ैसले से सुप्रीम कोर्ट ने न्याय को नये मानक दिये हैं. पूरा ऐतबार है कि वे अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे. झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!’’
सिद्धू कर सकते हैं सरेंडर
इन दो बड़े मामलों के अलावा शुक्रवार 20 मई को पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं. उन्हें 34 साल पुराने रोडरेज के मामले में 1 साल की सजा सुनाई गई है. इस मामले में पहले सिद्धू को राहत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद पीड़ित परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की. जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ये सजा सुनाई है. जिसके बाद अब वो पटियाला कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -