मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में जिम एवं फिटनेस केंद्रों को विजयादशमी के दिन से दोबारा खोलने की अनुमति दी जायेगी, जो 25 अक्टूबर को पड़ रहा है. जिम और फिटनेस केंद्रों के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जुम्बा और योग, स्टीम और सौना सुविधा जैसी सामूहिक गतिविधियों को अनुमति नहीं दी जायेगी .
मुख्यमंत्री ने कहा, 'जिम और फिटनेस केंद्र लोगों की बेहतरी के लिये है इसलिये इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि संक्रमण का प्रसार नहीं हो. नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.' सीएम ने कहा कि कोविड—19 प्रतिबंधों को राज्य सरकार धीरे — धीरे हटाने की दिशा में काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के सभी उपाय किये जाने चाहिये जिसमें हर घंटे परिसर को संक्रमणमुक्त किया जाना, सामाजिक मेल जोल की दूरी, सेनिटाइजेशन एवं मास्क का इस्तेमाल आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच नियमित अंतराल पर की जानी चाहिये.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 10 हजार 259 नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को 10,259 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 250 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,86,321 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 41,965 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 14,238 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके साथ ही अबतक 13,58,606 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,85,270 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मुंबई में कोविड-19 के 1,791 नए मामले सामने आने के बाद इसका आंकड़ा 2,40,335 पहुंच गया तथा 47 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 9,739 हो गई.
पुणे में संक्रमण के 417 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 1,67,823 पहुंच गया तथा 22 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,888 हो गई. राज्य में अब तक 80,69,100 नमूनों की जांच की गई है.
यह भी पढ़ें:
कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, पूछताछ के लिए जल्द भेजा जाएगा समन