HD Deve Gowda On NDA: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जनता दल सेक्युलर (JDS) बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ गठबंधन कर सकती है. 


इसी बीच मंगलवार (25 जुलाई) को जेडीएस के सुप्रिमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने इस पर कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. देवेगौड़ा ने बेंगलुरु में कहा, ‘‘जेडीएस 2024 के लोकसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी.’’ 


एच डी देवेगौड़ा ने क्या कुछ कहा?
देवेगौड़ा ने कहा, ‘‘भले ही हम (पार्टी) पांच, छह, तीन, दो या एक ही सीट जीतें, लेकिन हम लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे.'' उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने के बाद आम चुनाव में केवल उन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेंगे, जहां हम मजबूत हैं. 


एच डी कुमारस्वामी ने क्या कहा था?
देवेगौड़ा के पुत्र और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी पार्टी विभिन्न मामलों को लेकर राज्य में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ बीजेपी के साथ मिलकर काम करेगी. इसी के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीएस के हाथ मिलाने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं.


जेडीएस और बीजेपी के विधायकों ने ‘‘अशोभनीय एवं अपमानजनक आचरण’’ के लिए विधानसभा से 10 बीजेपी नेताओं को निलंबित किए जाने के बाद सदन के सत्र का बहिष्कार कर दिया था.  


बता दें कि हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था. बीजेपी की सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी. इसके बाद उम्मीद जताई जाने लगी थी कि बीजेपी और जेडीएस आम चुनाव को लेकर एकजुट हो सकते हैं. बेंगलुरु में कांग्रेस की मेजबानी में हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी जेडीएस को नहीं बुलाया गया था. 


ये भी पढ़ें- Karnataka Politics: डीके शिवकुमार का BJP और JDS पर बड़ा आरोप, 'सरकार गिराना चाहते हैं, हमें पता है कि सिंगापुर...'