H3N2 Cases Surge In Assam: देश भर में तेजी से वायरल हो रहे H3N2 वायरल का पहला मामला अब असम में रिपोर्ट किये जाने से स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गये हैं. पहला मामला मिलने के बाद हरकत में स्वास्थ्य विभाग ने फौरी तौर पर जारी किये गये एक बयान में कहा, वह स्थिति पर गंभीरतापूर्वक नजर बनाए हुए हैं.
बीते कुछ हफ्तों से मौसम परिवर्तन होने के साथ देश के अलग-अलग इलाकों में एच3एन2 के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. इसके अलावा स्वाइन फ्लू और कोविड के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली, गुजरात, गोवा और पुडुचेरी में यह इंफ्लूएंजा तेजी से वायरल है.
क्या है दिल्ली के हाल?
दिल्ली के अस्पतालों में एच3एन2 वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. एच3एन2 वायरस से बुखार, सर्दी और शरीर में दर्द जैसे लक्षण पैदा होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में लगातार खांसी होने लगती है जिससे मरीज बेहद कमजोर हो जाते हैं. चिकित्सकों ने कहा कि ओपीडी में इस तरह की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में करीब 150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
महाराष्ट्र में भी मिले H3N2 के केस
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने बुधवार को कहा कि एच3एन2 वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि 23 वर्षीय पुरुष मेडिकल छात्र की पहली मौत अहमदनगर में हुई और दूसरी मौत 72 वर्षीय व्यक्ति की नागपुर से हुई है, और दोनों कोविड-19 पॉजिटिव थे और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
पुडुचेरी में बच्चों को स्कूल से मिली मुक्ति
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सरकार ने एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर बुधवार को 16 मार्च से 26 मार्च तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की. विशेष रूप से बच्चों में इन्फ्लुएंजा के बढ़ते प्रभाव के कारण केंद्र शासित प्रदेश के पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम के सभी चार क्षेत्रों के स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होगा.