H3N2 vs H1N1 Virus: महाराष्ट्र के पुणे में H3N2 वायरस से संक्रमित एक 73 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार (16 मार्च) को मौत हो गई. राज्य में एच3एन3 वायरस से मौत का ये तीसरा मामला है. 1 जनवरी से 15 मार्च, 2023 के बीच महाराष्ट्र में एच3एन3 वायरस के 119 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 324 केस H1N1 वायरस के मिले हैं.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई के विधान भवन में कोविड-19 और एच3एन2 मामलों की रिपोर्ट के बीच स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में वायरस को लेकर राज्य की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.


राज्य में 3 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में एच3एन2 वायरस के केस पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने बुधवार (15 मार्च) को बताया था कि इन्फ्लुएंजा के 32 मरीज भर्ती किए थे. इनमें 4 एच3एन2 से संक्रमित थे जबकि 28 मरीज एच1एन1 वायरस से पीड़ित थे.


एच1एन1 वायरस को स्वाइन फ्लू के नाम से जाना जाता है. एच3एन2 इसका सब वेरिएंट है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक एच3एन2 वायरस पहले के वेरिएंट की अपेक्षा अधिक खतरनाक है.


अब तक 3 की मौत
अभी तक राज्य में एच3एन2 वायरस से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे लेटेस्ट मामला गुरुवार को पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ औद्योगिक क्षेत्र का है, जहां 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग को हार्ट संबंधी बीमारी भी थी. इसके अलावा एक मौत नागपुर में जबकि एक अन्य अहमदनगर में हुई जहां एक 23 वर्षीय मेडिकल छात्र की मौत हो गई. छात्र कोविड-19 से भी संक्रमित हो गया था.


इसके पहले बीते सप्ताह कर्नाटक और हरियाणा में एच3एन2 वायरस के चलते दो लोगों की मौत हो गई थी. 


बुजुर्गों, बच्चों को ज्यादा खतरा
पुणे में सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. इसमें कोविड, एच1एन1 और एच3एन2 के मरीज भी शामिल हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, बुजुर्ग, 5 साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाएं इसके सबसे अधिक चपेट में हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही ऑक्सीजन सपोर्ट की भी जरूरत पड़ती है.


दिल्ली में भी बढ़ रहे केस
देश की राजधानी दिल्ली में भी इन्फ्लुएंजा ए और कोविड केस में वृद्धि के चलते सरकार की टेंशन बढ़ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे रोकने की रणनीति बनाने के लिए शनिवार (18 मार्च) को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाई है.


देश में क्या है स्थिति
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एच3एन2 वायरस का पहला केस मिला है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी है. दक्षिण के पुडुचेरी में वायरस के संक्रमण के चलते 16 मार्च से 26 मार्च तक सभी स्कूल बंद किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मार्च के आखिर तक देश में एच3एन2 वायरस के मामलों में कमी आने की संभावना है.


यह भी पढ़ें


Covid 19 In India: फिर डरा रहा कोरोना! चार महीने बाद आए सबसे ज्यादा मामले, केंद्र ने इन 6 राज्यों को जारी किया अलर्ट