(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
H3N2: इनफ्लुएंजा के कितने वेरिएंट एक्टिव, इंसानों के लिए कौनसा कितना खतरनाक, जानें सब कुछ
H3N2 Virus: सीजनल फ्लू का मौसम चल रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट इन्फ्लुएंजा के वेरिएंट को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन ये वेरिएंट अकेला नहीं है.
H3N2 Virus: मौसम में बदलाव के साथ ही इनफ्लुएंजा वायरस के H3N2 वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर हेल्थ एक्सपर्ट विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. गुजरात के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव मनोज अग्रवाल ने कहा कि इन्फलुएंजा वायरस के चार प्रकार हैं- ए, बी, सी और डी. इसमें इन्फ्लुएंजा ए H1N1 और H3N2 उपप्रकार तेजी से फैलता है. आइए जानते हैं ये चार प्रकार क्या हैं और इनमें कौन ज्यादा खतरा पहुंचाते हैं.
क्या है इन्फ्लुएंजा?
इन्फ्लुएंजा या फ्लू एक सांसों की संक्रमण की बीमारी है जो इन्फ्लुएंजा वायरस के चलते होता है. यह पूरी दुनिया में फैलता है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की महामारियों की सूची में शामिल है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, मौसमी इन्फ्लुएंजा वायरस के चार वेरिएंट- ए, बी, सी और डी हैं.
यहां ये जानना जरूरी है कि फ्लू के सभी वेरिएंट खतरनाक नहीं हैं. इनमें ए और बी ज्यादा संक्रामक हैं और मौसमी महामारी की वजह बनते हैं.
इन्फ्लुएंजा ए- यह वायरस सबसे अधिक संक्रमण की वजह बनता है. इसके दो सबवेरिएंट हैं- एच1एन1 और एच3एन2. एच1एन1 को स्वाइन फ्लू के नाम से भी जाना जाता है जो 2009 में तेजी से फैला था. एच3एन2 वायरस वर्तमान में संक्रमण की वजह बन रहा है.
इन्फ्लुएंजा बी- इसका कोई सब वेरिएंट नहीं है लेकिन इसकी वंशावली है. वर्तमान में फैल रहा बी वायरस यामागााट या विक्टोरिया वंश का है.
इन्फ्लुएंजा सी- यह आमतौर पर बहुत कम होता है और हल्के संक्रमण की वजह बनता है. इसे लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
इन्फ्लुएंजा डी- यह वायरस मुख्य रूप से जानवरों को प्रभावित करता है और यह लोगों में संक्रमण का कारण नहीं माना जाता है.
दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, इन्फ्लुएंजा के बढ़ते खतरे के बीच शुक्रवार (17 मार्च) को दिल्ली सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इस वायरस के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन जिला निगरानी इकाइयों, स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकारी अस्पतालों को मौसमी इन्फ्लूएंजा के फैलाव की निगरानी और रोकथाम के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
ऐसे करें बचाव
दिल्ली सरकार की एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना और इन्फ्लुएंजा से बचाव एक जैसा है.
एडवाइजरी के मुताबिक, 65 साल से ऊपर बुजुर्ग और 5 साल से कम बच्चों को सावधानी रखें. जिन्हें अस्थमा या कोविड रहा, वो सावधान रहें. भीड़-भाड़ से बचें. मुंह पर हाथ न लगाएं. हाथ धोएं.
केंद्र ने भी जारी की है एडवाइजरी
एच3एन2 वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी छह राज्यों केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और गुजरात में एडवाइजरी जारी की है. हालांकि, इसमें दिल्ली शामिल नहीं है.
महाराष्ट्र में इन्फ्लुएंजा के मरीज बढ़े
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के मरीजों की संख्या घटी है लेकिन इन्फ्लुएंजा के संक्रमण में वृद्धि हुई है. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 226 से घटकर 197 पहुंच गई. इसी दौरान, इन्फ्लुएंजा के मरीज शुक्रवार को बढ़कर 166 हो गए. हालांकि, कोई मौत नहीं दर्ज हुई है.
यह भी पढ़ें
H3N2 से बचना है तो सही समय पर करवाएं टेस्ट, पॉजिटिव आने पर इन बातों का रखें ख्याल