H3N2 Virus Update: कोरोना महामारी के बाद अब H3N2 का खतरा देशभर में बना हुआ है. H3N2 वायरस (H3N2 Virus) के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. जनवरी महीने से आज की तारीख (19 मार्च) के बीच 451 मामले H3N2 के दर्ज हुए हैं जिसके बाद राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर आ गई हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस वायरस से 9 लोगों ने अपनी जान भी गवां दी है.
बीते शुक्रवार (17 मार्च) को महाराष्ट्र के पुणे शहर में 73 साल के बुजुर्ग ने इस वायरस के चलते दम तोड़ा है. वहीं, शनिवार (18 मार्च) को गुरुग्राम में दो नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में चार साल का बच्चा भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया है. वहीं, 55 साल की महिला और 11 महीने की एक बच्ची भी H3N2 की चपेट में है. विभाग ने बताया, महिला के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वो घर पर आइसोलेट हैं. जबकि नवजात का इलाज रोहतक के एक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया...
वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना और एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को लेकर जनता से भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा, 'सरकारी अस्पतालों में मामले कम हैं. लोक नायक अस्पताल में इन्फ्लूएंजा के 20 और अन्य अस्पतालों में 8-10 मामले पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में...
महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा, “एच3एन2 वायरस राज्य में फैल रहा है लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. राज्य में एच3एन2 और कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं."
मंत्री ने आंकड़े बताते हुए कहा, महाराष्ट्र में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 352 मामले सामने आए हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. सावंत ने मामलों की बढ़ती संख्या के लिए मौसम में बदलाव को जिम्मेदार ठहराया.
उत्तर प्रदेश में सरकार ने...
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वायरस के चलते बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने को कहा है. एडवायजरी के अनुसार अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी मरीज का ऑक्सीजन स्तर 90 तक गिर जाता है तो संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाए. सरकार ने हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची भी जारी की है.
कर्नाटक सरकार ने...
उधर, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने भी राज्य में मामलों को लेकर लोगों को सचेत किया है. उन्होंने कहा, लोग सावधानी पूरी तरह सावधानी बरतें.
यह भी पढ़ें.