हैदराबाद: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी की निजी वेबसाइट हैक की गयी है. इसकी सूचना हैदराबाद पुलिस को दे दी गयी है. उनके कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, 15 अगस्त को किशन रेड्डी डॉट कॉम को हैक किया गया और वह तब से डाउन है.


उन्होंने कहा, "यह उनकी निजी वेबसाइट है जिसमें उनके कार्यक्रमों और उनके निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में गतिविधियों का ब्योरा होता है. हमने इस संबंध में हैदराबाद सिटी पुलिस को सूचित कर दिया है."


औपचारिक शिकायत नहीं मिली
रेड्डी केंद्रीय मंत्री बनने से पहले से यह वेबसाइट चला रहे थे. हैदराबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि मंत्री के कार्यालय ने अपराध शाखा को सूचना दी है कि उनकी निजी वेबसाइट हैक कर ली गयी है.


अधिकारी ने कहा, "उन्होंने (मौखिक रूप से) हमें बताया कि मंत्री की निजी वेबसाइट हैक कर ली गयी है... अबतक हमें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है."


ये भी पढ़ें-
राज्यवार सेंटरर्स की लिस्ट जारी, जेईई परीक्षा के 660 और नीट के होंगे 3843 सेंटर्स
कोरोना काल: मोरेटोरियम अवधि के दौरान टाली गई EMI पर ब्याज न लेने की मांग पर SC में सुनवाई आज