नई दिल्ली: बुराड़ी मामले में दिल्ली पुलिस को अभी तक किसी पंडित और तांत्रिक की भूमिका नज़र नही आई है. लेकिन सूत्र कहते है कि इतने बड़ी संख्या में अगर लोगों ने सुसाइड किया है तो इसमें पंडित या तांत्रिक की भूमिका हो सकती है. यही वजह है पुलिस आस-पास के मंदिर और पंडितों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर से भाटिया परिवार के घर का सर्च ऑपरेशन कर कुछ रजिस्टर और कॉपियां बरामद कीं जिनमें परिवार के एक बेटे ललित से जुड़ी बेहद डिस्टर्बिंग बातें सामने आई हैं.
बेटे ललित को दिखाई देते थे स्वर्गीय पिता
पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घर के बच्चे भी अंधविश्वास का शिकार हो गए थे या वो ललित की साजिश का शिकार हुए. क्राइम ब्रांच को घर से मिले लिट्रेचर और पहले मिले दो रजिस्टरों की जांच पड़ताल से पता चला है कि ललित को उसके पिताजी पिछले करीब 5 से 6 सालों से सपने और हकीकत में नज़र आते थे. ये बात घर के बाकी सदस्यों को पता थी और ललित के हर आदेश का घर के बाकी सदस्य पालन भी करते थे.
शेयर्ड साइकोटिक डियऑर्डर का शिकार था ललित
ऐसा माना जा रहा है कि बुराड़ी केस में पूरे परिवार को मौत देने वाला घर का छोटा बेटा ललित ही है. ललित के करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ में ललित को लेकर कई खुलास हुए हैं. दरअसल वो बीमार था और दिनों से अपने स्वर्गीय पिता की तरह बात करता था. हाल के महीनों में उस पर पिता का ज्यादा प्रभाव हो गया था. ललित का दावा था कि मौत के बाद भी उसे पिता दिखते थे. सूत्रों के मुताबिक ललित शेयर्ड साइकोटिक डियऑर्डर या डिल्लूजन का शिकार था. इस बीमारी में लोगों को कान में कुछ कहता हुआ दिखता और महसूस होता है. फिर बीमारी के शिकार लोग दूसरों को भी वही महसूस करवाना चाहते हैं. पुलिस अब इस केस में मनोचिकित्सक की सलाह ले रही है.
सब केस को भटकाने वाली बातें
पूरे परिवार को मौत देने का मास्टरमाइंड कहे जा रहे ललित पर पिता का प्रभाव की बात सामने आने के बाद पता चला है कि वो पिता का आदेश पूरे परिवार को सुनाता था. लेकिन पिता को सपने में देखने की बात पर ललित के बड़े भाई और बहन का कहना है कि सपने में पिता के दिखने में कोई गलत बात नहीं लगती. उनका आरोप है कि ये सब बस केस को भटकाने वाली बातें हैं.
परिवार ने पहले भी की थी ऐसी कोशिशें?
पुलिस अब ये पता करने की कोशिश में है कि कहीं पहले भी तो 11 लोगों ने परमात्मा से मिलने की ये खतरनाक कोशिश तो नहीं की थी और अगर की थी तो उस वक्त कैस और क्या-क्या घटनाक्रम रहा. आपको बता दें कि घर से बरामद रजिस्टर और दूसरे लिट्रेचर ललित के जीवन का हर राज धीरे-धीरे खोल रहे है.
रविवार को एक परिवार के 11 लोगों ने की थी आत्महत्या
दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के मामले की गुत्थी अब तक उलझी हुई है. रविवार सुबह बुराड़ी इलाके में एक परिवार के ग्यारह लोगों के शव मिलने से सनसनी मच गई थी. पूरे परिवार की एक साथ मौत के मामले में ऐसा शक जताया जा रहा है कि परमात्मा से मिलने के चक्कर में सबकी जान चली गई.