हाफिज सईद ने जारी किया भड़काने वाला वीडियो, भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का एलान किया
भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में आतंकियो के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है. सेना की इस लिस्ट में पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आ रहे आतंकी भी शामिल हैं. इन आतंकियों के मारे जाने से साफिर सईद भड़का हुआ है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान की पनाह में बैठे मुंबई हमले के मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद ने कश्मीरियों को भड़काने वाला वीडियो जारी किया है. वीडियो में हाफिद सईद भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का एलान कर रहा है. बता दें कि हाफिज सईद वीडियो ऐसे मौके पर जारी किया है जब शनिवार को ही पुलवामा में आतंकियों के एनकाउंटर के बाद हुए पत्थरबाजों से सेना के संघर्ष में सात स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई.
वीडियो में हाफिज सईद आतंकियों के समर्थन में प्रद्रशन करने वाले नागरिकों के मारे जाने को लेकर लोगों तो भड़काने की कोशिश कर रहा है. दरअसल भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में आतंकियो के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है. सेना की इस लिस्ट में पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आ रहे आतंकी भी शामिल हैं. इन आतंकियों के मारे जाने से साफिर सईद भड़का हुआ. अपने मंसूबे पूरे होते ना देख वो अब सीधे घाटी की जनता को भड़काने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो मों हाफिज सईद कह रहा है, ''मैं आज अजीम कश्मीरी भाईओं की अजीम कुर्बानी पर उनको खिराजे तहसील पेश करता हूं. और मैं यकीन से कहता हूं इंशाल्लाह कश्मीर की आजादी के दिन करीब हैं, जिस तरह अहले कश्मीर ने कुर्बानी दी है और दे रहे हैं, इंडिया ने आखिरी जोर लगा दिया है. आजादी की मंजिल भी इन्हीं इंतिहाओ में होती है..मेरे कश्मीरी भाईओं अल्लाह आपकी कुर्बानियां कबूल फरमाए, आपने जो कुर्बानियां दी हैं उसकी कीमत आजादी के सिवाय कुछ नहीं है. अल्लाह की रहमत को उतरते हुए मैं देख रहा हूं....बहुत जल्द कश्मीर के लोगों को शानदार आजादी मिलेगी, जो इस सदी का सबसे बड़ा वाकया होगा."
कश्मीर के पुलवामा में सात लोगों की मौत के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. कल बाजार बंद रहे तो आज अलगाववादी श्रीनगर में सेना मुख्यालय तक मार्च निकालेंगे. हालांकि सेना के मार्च नहीं करने की अपील की है. अलगाववादियों के बंद के आह्वान को देखते हुए घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. पुलवामा में शनिवार को मुठभेड़ के दौरान सात नागरिकों की मौत हो गई थी.